Shahid Mirza is best programmer in the World

Thursday, March 8, 2012

जीमेल के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट्स

जीमेलउपयोगकर्ताओं के लिए कुछ कीबोर्ड शॉर्टकट्स ताकि आप जीमेल का प्रयोग और तेजी से कर पायें ।
जैसे एक या दो बटन दबाकर ही नए मेल भेजने की विंडो खोल सकते हैं या कोई मैसेज पढ़ सकते हैं और भी बहुत कुछ ।

सबसे पहले तो आपको जीमेल को ये बताना पड़ेगा की आप कीबोर्ड शॉर्टकट्स का प्रयोग करना चाहते हैं इसके लिए अपने जीमेल अकाउंट में लोगिन करें फिर Settings पर क्लिक करें ।

अब सेटिंग पेज में keyboard shortcuts on विकल्प चुन लें
अब नीचे Save Changes बटन पर क्लिक कर अपनी सेटिंग सुरक्षित कर लें ।

अब आप अपने जीमेल खाते में कीबोर्ड शॉर्टकट्स का प्रयोग कर सकते हैं ।

ये रही कीबोर्ड शॉर्टकट्स और उनके द्वारा होने वाले कार्यों की सूची

c – Compose

/ – Search

k – Move to newer conversation

j – Move to older conversation

n – Next message

p – Previous message

o or – Open

u – Return to conversation list

e – Archive

x – Select conversation

s – Star a message or conversation

! – Report spam

r – Reply

a – Reply all

f – Forward

– Escape from input field

+ s – Save draft

# – Delete

l – Label (summons the label menu)

v – Move to different location (summons the label menu)

+ i – Mark as read

+ u – Mark as unread

[ - Archive and go to previous message

] – Archive and go to next message

z – Undo



ये कीबोर्ड शॉर्टकट्स आपके व्यस्त समय के कुछ पल तो जरुर बचा देंगे ।

मोबाइल फ़ोन खरीदने से पहले

अभी कुछ दिनों पहले एक पोस्ट में दो मोबाइल फ़ोन की तुलना करने वाली वेबसाइट के बारे में बताया गया था अब उससे भी बेहतर एक वेबसाइट जो भारत में उपलब्ध मोबाइल फ़ोन की सुविधाओं और उनकी भारतीय मुद्रा में कीमत के साथ विस्तृत जानकारियां उपलब्ध कराती है ताकि आप बेहतर मोबाइल फ़ोन का चुनाव कर सकें । इसमें आप मोबाइल फ़ोन को सुविधाओं, मोबाइल कंपनी या कीमत जैसे मापदंडो के साथ साथ अनेक विकल्पों में ढूंढ सकते हैं । भारतीय मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक उपयोगी वेबसाइट ।

अब गूगल सुनाएगा हिंदी गाने

गूगल की निरंतर बढती सुविधाओ में एक और इजाफा Google Music India जिसमें आप नए पुराने गाने सर्च कर सकंगे और सुन भी पाएंगे । विशेषकर नए गानों को सुनाने का एक अच्छा विकल्प है ये वेबसाइट, अपनी पसंद के गानों के साथ और भी हजारो गाने सुनने की सुविधा तो है ही । जल्दी ही ये सुविधा मुख्य सर्च पेज पर भी उपलब्ध होगी ।

पीडीऍफ़ फाइल को पासवर्ड से सुरक्षित करें ऑनलाइन

अब आप अपने पीडीऍफ़ फाइल को पासवर्ड डाकर सुरक्षित कर सकते हैं वो भी किसी भी कंप्यूटर से बिना कोई सॉफ्टवेयर इंस्टाल किये । आपको बस जरुरत है तो इंटरनेट कनेक्शन की । एक वेबसाइट जिसमे आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल को चुनकर उसमें अपनी पसंद का पासवर्ड लगा सकते है जिससे उस पीडीऍफ़ फाइको देखने के लिए पासवर्ड जानना जरुरी होगा ।
इसमें आप 10 एमबी आकार तक की फाइल का उपयोग कर पायेंगे ।

विंडोज 7 के साथ विंडोज एक्सपी कैसे इंस्टाल करें

अगर आप एक ही कंप्यूटर पर विंडोज सेवन और विंडोज एक्सपी चलाना चाहते हैं तो ये संभव भी है और आसान भी अगर आपके कंप्यूटर पर विंडोज एक्सपी इंस्टाल है तो आप अन्य ड्राइव (जैसे D) में विंडोज सेवन इंस्टाल कर सकते है जिससे कंप्यूटर शुरू होते हुए आपको "Earlier Version Of Windows" यानि विंडोज एक्सपी का उपयोग करने की भी सुविधा देता है पर अगर आपके कंप्यूटर में पहले से विंडोज सेवन इंस्टाल हो और आप उसको हटाये बिना विंडोज एक्सपी इंस्टाल करना चाहें तो? वैसे तो इस काम को करने के कई तरीके उपलब्ध हैं पर यहाँ एक आसान तरीका बताया जा रहा है । सबसे पहले तो आप जान लें की इसके लिए आपको किन किन चीजों की जरुरत होगी
सबसे पहले तो आपको Windows Xp Installation सीडी की जरुरत होगी जिससे आप एक्सपी इंस्टाल करेंगे ।

फिर आपको एक छोटे 1.3 एमबी आकार का सॉफ्टवेयर EasyBCD डाउनलोड करना होगा ।

साथ ही आपको EasyBCD प्रोग्राम को चलाने के लिए .Net Framework 2.0 की जरुरत होगी ।


ध्यान दे की .Net Framework 2.0 के बिना आप EasyBCD का प्रयोग नहीं कर पायेंगे ।
(आप .Net Framework 2.0 से नए संस्करण का भी उपयोग कर सकते हैं । )
अब आपको अपनी एक्सपी सीडी को बूट कराकर एक्सपी को अन्य ड्राइव जैसे D में इन्स्टाल कर लेना है ।
इसके पहले अगर आप D ड्राइव का डाटा किसी अन्य ड्राइव में सुरक्षित कर D ड्राइव को खाली करलें ।

जब आप विंडोज एक्सपी इंस्टाल करेंगे तो आपके स्टार्ट अप् मेनू में विंडोज 7 का विकल्प नहीं आएगा हमें वही करना है ।
विंडोज एक्सपी इंस्टाल होने के बाद ऊपर बताएं दोनों सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करें

अब EasyBCD को शुरू करें और ऊपर दिए चित्र के अनुसार
- Add New Entry बटन पर क्लिक करें ।
- अब दायीं ओर ड्रॉप डाउन मेनू में Windows NT/2k/XP/2k3 का विकल्प चुनें ।
ध्यान रखे की चित्र की तरह Automatically detect correct drive का विकल्प शुरू हो ।
- अब Add Entry बटन पर क्लिक करें ।

प्रोग्राम को बंद न करें

अब दूसरा चरण

ऊपर दिए चित्र की तरह
- Bootloader Setup बटन पर क्लिक करें
- अब दायीं ओर Install the Windows Vista/7 bootloader to the MBR विकल्प का चुनाव करें ।
- फिर Write MBR बटन पर क्लिक करें ।


EasyBCD को बंद कर दें ।

अब आपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें ।

इस तरह से स्क्रीन पर आपको दो विकल्प उपलब्ध होंगे ।
अब आप विंडोज 7 के साथ विंडोज एक्सपी का भी प्रयोग कर सकते है बिना कोई डाटा या सेटिंग खोये ।

अब पैसो का लेनदेन होगा आपके मोबाइल फ़ोन से

आइडिया मोबाइल कंपनी का विज्ञापन अब जल्दी ही हकीकत में बदलने वाला है भारत के 10 बैंकों के समूह ने { National Payments Corporation of India (NPCI) } की स्थापना की है “Interbank Mobile Payment Service (IMPS)” सेवा के लिए ।

ये सेवा एक मोबाइल फ़ोन के द्वारा एस एम एस या मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये अपने बैंक अकाउंट से चौबीस घंटे सातो दिन पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देगा ।

इसमें आप सिर्फ अपने बैंक अकाउन्ट्स ही नहीं National Payments Corporation of India (NPCI में शामिल 10 बैंक के उपयोगकर्ताओं द्वारा लेनदेन कर सकते हैं । मतलब ये की आप अपने अकाउंट से पैसे 10 बैंक कंपनियों के ग्राहकों में से किसी को भेज सकते है और इन 10 बैंको के ग्राहक इसी सेवा के द्वारा आपको भी पैसे भेज पायेंगे ।

ये प्रक्रिया जिस तकनीक पर काम करती है उसका नाम है Mobile Money Identifiers (MMIDs) ये एक 7 अंकों का सुरक्षा अंक होता है जो आपका बैंक आपके लिए जारी करेगा ।

पैसो के लेनदेन के लिए आपका मोबाइल नंबर और Mobile Money Identifiers (MMIDs) दोनों ही आवश्यक होंगे । मतलब आपका मोबाइल नंबर आपका यूजरनेम है और Mobile Money Identifiers (MMIDs) आपका पासवर्ड ।

इसमें आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर एक प्रोग्राम इंस्टाल करना होगा अगर आपके पास अधिक सुविधाओं वाला मोबाइल फ़ोन नहीं है तब आप एस एम एस के द्वारा भी इस सेवा का प्रयोग कर पायेंगे । हाँ प्रत्येक एस एम एस का शुल्क 2 रुपये तक होगा जो आपको चुकाना होगा । इस सुविधा के द्वारा आप एक दिन में अधिकतम 50000 रुपये तक भेज सकते हैं ।

अभी State Bank of India (SBI), Bank of India (BOI), Union Bank of India, ICICI Bank, HDFC, AXIS Bank, Yes bank जैसे बैंक्स इस सुविधा के साथ है 7 बैंकों में इसे शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है और जल्दी 22 और बैंकों के इसे अपनाने की संभावना है ।

अधिक जानकारी आप National Payments Corporation of India (NPCI) की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं ।

इंटरनेट से मोबाइल पर SMS बिना कोई अकाउंट बनाये

इंटरनेट से मोबाइल फ़ोन पर SMS भेजने की सुविधा देने वाली बहुत सी वेबसाइट्स है जो आपको ये सुविधा मुफ्त में ही उपलब्ध कराती हैं । पर अधिकतर वेबसाईट में ये सेवा देने के लिए आपसे एक अकाउंट बनाने को कहा जाता है जिसमे आपके मोबाइल फ़ोन नंबर को भी जांचा जाता है । अब आपके लिए दो ऐसी वेबसाइट्स जहाँ से आप मुफ्त में लगभग 150 अक्षरों के SMS भेज सकते है बिना कोई अकाउंट बनाये हुए ।

पहली वेबसाइट है


इसमें आप MMS भी भेज है अबये साईट मुफ्त SMS भेजने की भी सुविधा दे रही है कोई capcha कोड भरने की जरुरत नहीं और आप इसमें हिंदी में SMS टाइप कर भेज सकते हैं । हाँ हिंदी में SMS प्राप्त करना आपके मोबाइल हेंडसेट पर निर्भर करेगा ।

दूसरी वेबसाईट है


इसमें भी आप असीमित मुफ्त SMS भेज सकते है पर इसमें आपको capcha कोड भरना होगा पर इसमें एक विशेष सुविधा है आप इसमें Message Delivery Report देख सकते हैं की आपका SMS प्राप्तकर्ता के मोबाइल पर पहुंचा या नहीं ।


दोनों वेबसाईट के लिंक इनके नामों पर ही दिए गए हैं।

वायरस द्वारा बंद की गई सेवाओं को फिर से शुरू करें

अक्सर वायरस के हमले के बाद कंप्यूटर की कुछ जरुरी और उपयोगी सेवाओ का प्रयोग वायरस द्वारा रोक दिया जाता है विशेषकर ऐसी सेवाएँ जिससे वायरस को हटाया जा सकता हो जैसे Task Manager या Registry Editor । एंटी वायरस का प्रयोग कर वायरस हटाने के बाद भी ये सेवाएँ शुरू नहीं हो पाती ।इन जरुरी सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए एक छोटा उपयोगी औजार जो विंडोज के सभी संस्करणों में उपयोग किया जा सकता है । आपको बस एक या सभी सेवाओ को चुनकर ReEnable बटन पर क्लिक करना है । 773 केबी आकार का छोटा पोर्टेबल मुफ्त औजार इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं ।


इंटरनेट कनेक्शन की बहुत सी समस्याओं के लिए एक समाधान

इंटरनेट कनेक्शन में आने वाली बहुत से समस्याओं को ठीक करने में सक्षम एक औजार आपके लिए । अगर आपको कोई समस्या है तो इसमें उपलब्ध विकल्प में से उसे चुने और एक क्लिक में ये टूल आपके लिए उस समस्या को सुधार देगा ।

अगर आपके कंप्यूटर पर वायरस आदि का हमला हुआ है और इंटरनेट नहीं चल रहा, अगर आप सिर्फ कुछ वेबपेज ही देख पा रहे है और कुछ नहीं, आपका इंटरनेट एक्स्प्लोरर एरर मैसेज दिखा रहा हो, सुरक्षित वेबसाईट जैसे बैंक मनी ट्रान्सफर आदि पर आप न जा पा रहे हो, इंटरनेट एक्स्प्लोरर बार बार बंद हो जा रहा हो ।

इन सब समस्याओं के लिए ये टूल एक बढ़िया उपाय है ।

सिर्फ 433 केबी आकर का मुफ्त पोर्टेबल औजार इन्स्टाल करने की भी जरुरत नहीं ।



डिलीट हुए डाटा को रिकवर करने का एक और उपाय

गलती से डिलीट हो गए फाइल/फोल्डर को वापस पाने या फिर फॉर्मेट हो गए ड्राइव से डाटा प्राप्त करने के लिए एक और आसान मुफ्त विकल्प ।
इसमें आप Hard drives, Digital cameras, Floppy drives, USB flash drives से डाटा फिर से प्राप्त कर पायेंगे ।
इसमें आप डिलीट हुए डाटा को name, extension, date, size आदि के आधार पर भी रिकवर कर सकते है यानी आप जो डाटा चाहते हैं सर उसी को ही प्राप्त करने की भी सुविधा इसमें है ।एक छोटा मुफ्त और उपयोगी औजार सिर्फ 1.95 एमबी आकार में ।

3gp विडियो काटने जोड़ने का औजार

मोबाइल विडियो फोर्मेट 3gp विडियो एडिटिंग के लिए एक मुफ्त औजार इसमें आप 3gp विडियो फाइल से अपनी जरुरत के अनुसार क्लिप काट सकते है और दो या अधिक 3gp विडियो फाइल को एक फाइल के रूप में जोड़ सकते हैं ।
इसे आप पोर्टेबल 3gp प्लेयर के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं ।
उपयोग में आसान छोटा मुफ्त पोर्टेबल औजार सिर्फ 2.67 एमबी आकार में ।


फोटो एडिटिंग के लिए 4 ऑनलाइन उपाय

इस विकल्प में भी बेसिक फोटो एडिटिंग टूल्स के साथ कुछ अच्छे फीचर्स जैसे color balance,color mixer,red eye removal,photo mixing,speech bubble आदि है इसमें आपको पहले से बने ग्रीटिंग कार्ड भी मिल जायेंगे या आप चाहे तो इन ग्रीटिंग कार्ड में अपनी फोटो भी लगा सकते हैं ।



4 –Phixr.com

पोर्टेबल फ़ायरफ़ॉक्स 4

फ़ायरफ़ॉक्स के नए संस्करणों को डाउनलोड करने और अपडेट करने में अगर आपको असुविधा होती है तो एक विकल्प आपके लिए, आप बिना इंस्टाल किये ही नए फ़ायरफ़ॉक्स का उपयोग कर देख सकते हैं ।
आपके लिए Portable Firerefox 4.0 Final ।

इसे आप अपने पेन ड्राइव में रखकर भी किसी भी कंप्यूटर पर फ़ायरफ़ॉक्स का उपयोग कर पायेंगे बिना इंस्टाल किये ।
एड ऑन थीम्स आदि का उपयोग आप वैसे ही कर पायेंगे जैसे सामान्य फ़ायरफ़ॉक्स में करते हैं ।

16.6 एमबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल औजार बस अनजिप करें और उपयोग के लिए तैयार ।


इन्टनेट पर चल रहा कोई भी विडियो डाउनलोड करें

हम अकसर किसी वेबपेज या विडियो साईट पर चल रहा विडियो डाउनलोड करना चाहते है यूट्यूब जैसे साईट से विडियो डाउनलोड करने के लिए टूल्स और वेबसाइट तो हैं पर अन्य वेबसाइट के लिए अलग अलग तरीके अपनाने पड़ते हैं । पर अगर आप चाहें तो अपने फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर में एक क्लिक करके ही उस वेबपेज पर चल रहे विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं ।

शायद सबसे आसान तरीका है है ये न कोई वेबसाइट न कोई सॉफ्टवेयर बस एक एड ऑन जो आपको अपने फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर में जोड़ना है और आप वेबपेज पर चल रहे विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं ।

इस एड ऑन का नाम है video download helper और ये फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर के ही लिए है . इससे आप लगभग सभी प्रमुख साईट से विडियो डाउनलोड कर सकते हैं मैंने ऐसी कुछ ही साईट देखी है जिसपे ये काम नहीं करता पर 95 प्रतिशत वेबसाइट पर ये उपयोगी है और यूट्यूब के लिए तो ये शायद सर्वश्रेष्ठ उपाय है ।

इस एड ऑन को अपने फ़ायरफ़ॉक्स में जोड़ने यहाँ क्लिक करें ।

इस एड ऑन को इंस्टाल कर लेने के बाद ये बाद ये आपके मेनू बार में एक आइकन के रूप में दिखाई देने लगेगा । अब आपको जब विडियो डाउनलोड करना हो तो विडियो चलायें और उस वेबपेज पर इस आइकन पर क्लिक करें आपको विडियो फाइल की लिंक दिखाई देगी कुछ इस तरह


दूसरा तरीका ये है की आप विडियो वाले वेबपेज पर राईट क्लिक करें और मेनू में Download Helper फिर Media पर क्लिक करे आपको विडियो फाइल की लिंक दिखाई देगी इस पर क्लिक करने से आपकी फाइल डाउनलोड होने लगेगी ।

अब कुछ सेटिंग्स
विडियो डाउनलोड होने के स्थान को बदलने के लिए
मेनू बार में Tools > Download Helper > Preferences पर या फिर कसी भी वेबपेज पर राईट क्लिक करके Download Helper > Preferences पर क्लिक करें ।
अब नए विंडो में Services टैब पर फिर Download टैब पर क्लिक करें ।
अब Change Directory बटन पर क्लिक करके वो फोल्डर चुन लें जहाँ आप विडियो रखना चाहते हैं ।


ध्यान रखें कि विडियो डाउनलोड करते हुए विडियो वाले वेबपेज को बंद कर दें ताकि आपके विडियो डाउनलोड होने की गति अच्छी रहे ।


ये एक बहुत लोकप्रिय एड ऑन है पर अभी अभी इसे फ़ायरफ़ॉक्स ने ब्राउजर को धीमा करने वाले एड ऑन्स की सूची में शामिल किया है पर ये जितना उपयोगी है उसकी तुलना में इतनी तकलीफ उठाई जा सकती है ।

LinkWithin2

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Gadget