Shahid Mirza is best programmer in the World

Showing posts with label Speed-up your computer. Show all posts
Showing posts with label Speed-up your computer. Show all posts

Wednesday, November 9, 2011

अपने कम्प्यूटर को गति प्रदान करें!

अपने कम्प्यूटर को गति प्रदान करें! (Speed-up your Computer!)

क्या आपके कम्प्यूटर (Computer) की गति धीमी हो गई है और वह किसी फाइल या वेबसाइट को खोलने में देर लगाता है? घबराने की कोई बात नहीं है, यहाँ दिये गये कुछ आसान मार्गदर्शन की सहायता से आप अपने कम्प्यूटर की गति बढ़ा सकते हैं।

कम्प्यूटर की गति के धीमी होने के अनेक कारणों में से एक मुख्य कारण होता है डिस्क स्पेस (Disck space) का कम होना। आप डिस्क क्लीनअप टूल (Disk Cleanup Tool) की सहायता से अपने हार्ड डिस्क (Hard Disk) के स्थान में इजाफा कर सकते हैं। डिस्क क्लीनअप टूल का प्रयोग आप निम्न कार्यों के लिये कर सकते हैं:


1..टेम्पररी इन्टरनेट फाइल्स (Temperory Internet Files) को हटाने के लिये

2..डाउनलोड प्रोग्राम फाइल्स (download program files) जैसे कि माइक्रोसॉफ्ट एक्टिव्हX कंट्रोल्स (Microsoft ActiveX) और जावा एप्लेट्स (Java applets) को हटाने के लिये

3..रीसायकल बिन (Recycle Bin) को खाली करने के लिये

4..विन्डोज टेम्पररी फाइल्स (Windows temporary files) को हटाने के लिये

5..जिन विन्डोज के वैकल्पिक घटकों (optional Windows components) का आप प्रयोग नहीं करते, उन्हें हटाने के लिये

6..इंस्टाल किये गये उन प्रोग्राम्स को हटाने के लिये जो आपके प्रयोग के नहीं हैं

डिस्क क्लीनअप टूल ( Disk Cleanup Tool )

• डिस्क क्लीनअप टूल को खोलने के लिये स्टार्टआल प्रोग्राम्सएसेसरीजसिस्टम टूल्सडिस्क क्लीनअप (StartAll ProgramsAccessoriesSystem ToolDisk Cleanup) का प्रयोग करें।




•ड्राइव्ह्स बॉक्स में यथोचित ड्राइव्ह का चयन करके OK बटन दबा दें।



•जिन फाइलों को हटाना हो उनसे सम्बंधित बॉक्सों को चेक कर के OK बटन दबा दें।

•जब कन्फर्म करने के लिये पूछा जाये तो Yes को क्लिक कर दें।

Note :- कुछ ही मिनट के बाद आपके कम्प्यूटर को साफ करके तथा उसकी गति को बढ़ा कर डिस्क क्लीनअप टूल बन्द हो जायेगा।

Tuesday, November 8, 2011

पीसी के रख-रखाव के लिये ध्यान देने योग्य बातें!

पीसी के रख-रखाव के लिये ध्यान देने योग्य बातें! (Maintain your PC!)

अधिकतर लोग कम्प्यूटर खरीद तो लेते हैं किन्तु उसके रख-रखाव के लिये कभी भी ध्यान नहीं देते। यहाँ पर हम कुछ उन छोटी छोटी बातों का उल्लेख करेंगे जिससे आपका पीसी हमेशा टिप-टॉप बना रहे।

•वैसे तो कम्प्यूटर के लिये यूपीएस (UPS - Uninterrupted Power Supply) का इस्तेमाल करना ही चाहिये किन्तु यदि आपके क्षेत्र में अक्सर बिजली चली जाती है तो आप अपने कम्प्यूटर के लिये यूपीएस को अत्यावश्यक ही समझें।

•हम अपने कम्प्यूटर के कैबिनेट, मॉनीटर, कीबोर्ड, माउस की सफाई तो प्रायः करते हैं किन्तु पीसी को ठंडा रखने वाले पंखे (cooling fans) की सफाई की ओर हमारा ध्यान जाता ही नहीं है जबकि यह सबसे अधिक आवश्यक कार्य है। यदि धूल, गंदगी आदि के कारण से पंखा चलना बंद हो गया तो आपके कम्प्यूटर के पॉवर सप्लाय, ग्राफिक्स कॉर्ड, सीपीयू (CPU - Central Processing Unit) को भारी क्षति पहुँचने का अंदेशा रहता है। इसलिये यदि आप अपने पीसी के पंखे की सफाई यदि स्वयं करना नहीं जानते तो समय समय पर (कम से कम तीन माह में एक बार) अपने सर्विस प्रोव्हाइडर से पंखे की सफाई करवाते रहिये।

•अपने हार्डवेयर्स के लिये सही और नवीनतम ड्रायव्हर्स का ही प्रयोग करें। ड्रायव्हर्स के अपडेट हार्डवेयर बनाने वाली कंपनी के वेबसाइट में मुफ्त में उपलब्ध होता है।

•अपने कम्प्यूटर को हमेशा सही अर्थिंग दें, दो पिन वाले प्लग प्रयोग न करें बल्कि अर्थिंग वाले तीन पिन वाले प्लग का ही प्रयोग करें। आवश्यक हो तो अपने इलैक्ट्रिशियन से चेक करवा लें कि सही अर्थिंग मिल रहा है या नहीं।

कम्प्यूटर स्टार्ट होने में बहुत समय लगता है

कम्प्यूटर स्टार्ट होने में बहुत समय लगता है (Computer take much time to start)

प्रायः जब आप अपना कम्प्यूटर स्टार्ट करते हैं तो डेस्कटॉप तो जल्दी से आ जाता है किन्तु बहुत देर तक माउस एरो में डमरू का चिह्न बना रहता है और वांछित प्रोग्राम को खोलने पर उसके खुलने में बहुत समय लगता है और इस अनावश्यक देरी के कारण आप खीझते हुये बैठे

वास्तव में इस समस्या का कारण आपका स्टार्ट-अप है। होता यह है कि आपके स्टार्ट-अप में बहुत सारे प्रोग्राम्स जुड़ गये रहते हैं और जब तक आपका कम्प्यूटर उन सारे प्रोग्राम्स को भीतर ही भीतर खोल नहीं लेता तब तक स्टार्ट ही नहीं होता। शायद आपको पता हो कि जब कभी भी आप अपने कम्प्यूटर में कोई नया प्रोग्राम डालते हैं तो प्रायः वह स्वतः ही स्वयं को स्टार्ट-अप में जोड़ लेता है।




इस समस्या को सुलझाना बहुत सरल है। सिर्फ नीचे बताये अनुसार कदम उठायें और समस्या से मुक्ति पायें:

1..स्टार्ट (start) बटन को क्लिक करके रन (run) को क्लिक करें तथा खुलने वाले रन बॉक्स में "Msconfig" (बिना कोट्स के) टाइप कर दें -




•अब खुलने वाले सिस्टम कॉन्फिगरेशन यूटिलिटी (System Configuration Utility) के स्टार्ट-अप (Start-up) टैब को क्लिक करें तथा अवांछित प्रोग्राम्स को अनचेक (Uncheck) करें और कम्प्यूटर को रीस्टार्ट कर दें।



•बस हो गया आपके समस्या का समाधान! रीस्टार्ट होने पर आपका कम्प्यूटर स्टार्ट होने के लिये देर नहीं लगायेगा।

LinkWithin2

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Gadget