इसे निम्न विधि द्वारा आसानी से कर सकते हैं.
1. सबसे पहले वह डायरेक्ट्री खोलिये जिसकी फाइलों का नाम आप बदलना चाहते है.
2. कन्ट्रोल बटन को दबाए रखे और उन फाइलों को एक एक करके सिलेक्ट कीजिए जिनका नाम आप बदलना चाहते हैं.
3. सिलेक्ट की हुई किसी एक फाईल पर माउस का राईट बटन दबाईये.
4. आपके सामने एक मेनु खुलेगा. इसमें से 'Rename' बटन पर क्लिक कीजिये.
5. वह नाम टाइप कीजिये जो आप चाहते है जैसे (xyz)
6. फाईल के बीच में व्हाईट स्पेस पर क्लिक कीजिए. सभी सिलेक्ट की हुई फाईल का नाम स्वत: ही बदल जायेगा
जैसे xyz(1) , xyz(2), xyz(3).............xyz(10).
No comments:
Post a Comment