- बिजली की बचत करने का सबसे बढिया उपाय है, जरूरत न होने पर उपकरण (device) को मुख्य स्विच (main switch) से स्विच आफ़ कर दे.
- बल्ब की जगह सी.एफ.एल लगाये, ये सामान्य बल्ब कि जगह 70 से 80 प्रतिशत बिजली कि बचत करते है, और कई गुना ज्यादा समय तक खराब नहीं होते.
- दिन के समय खिड़कियाँ खुली रखें और अगर परदे लगे हो तो उन्हें हटा दे ताकि सूरज कि रौशनी भीतर आ सके.
- नाईट बल्ब में 15 वाट की जगह 2 वाट का एल.ई.डी बल्ब लगायें.
- स्क्रीन सेवर कंप्यूटर कि स्क्रीन को सेव करते है, बिजली कि बचत नहीं करते इसलिए स्क्रीन सेवर कि जगह ब्लैंक (blank) पर सेट करे इससे बिजली कि बचत होगी.
- एल.सी.डी. टी.वी प्लास्मा टी.वी से कम बिजली कि खपत करते है.
- एयर कंडीशनर (A.C.) को आदर्श तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड पर सेट करे.
- कंप्यूटर, मोनिटर, प्रिंटर, कोपिएर (copier) को स्लीप मोड में सेट करे, जब आपका उपकरण इस्तेमाल में नहीं होता तब स्लीप मोड द्वारा बिजली कि बचत होती है.
- 40 वाट ट्यूब कि जगह 36 वाट कि पतली ट्यूब लगायें.
- ट्यूब लाईट इलेक्ट्रोनिक चोक कि इस्तेमाल करे, इससे ट्यूब तुरंत जलेगी, स्टार्टर कि जरूरत नहीं होगी कम वोल्टेज में भी काम करेगी और बिजली कि बचत भी होगी.
- सी.आर.टी (cathode ray tube) मोनिटर कि जगह एल.सी.डी. (liquefied crystal display) मोनिटर खरीदें. ये कई गुना बिजली कि बचत करते है.
- डेस्कटॉप कंप्यूटर कि जगह लैपटॉप कंप्यूटर ख़रीदे, ये डेस्कटॉप कंप्यूटर से कम बिजली इस्तेमाल करते है, और इन्हें कही भी लाया ले जाया जा सकता है.
- कपडे वाशिंग मशीन में ना सुखाकर धूप में सुखाएं. अगर कपडे वाशिंग मशीन में ही सुखाने है तो टाइमर को कम से कम समय के लिये सेट करे.
- वाशिंग मशीन तभी चालू करे जब उसकी पूरी मात्रा में कपडे धोने के लिये हों, कम मात्रा में कपडे ना धोए.
- एयर कँडीशनर की जगह छत वाले सीलिंग फैन का ज्यादा इस्तेमाल करें.
- नए उपकरण जैसे ट्यूब, फ्रीज, वाशिंग मशीन, एयर कँडीशनर, पानी के पम्प, गीजर, पंखे, कलर टी.वी. आदि स्टार रेटिंग देख कर ख़रीदे, जितने ज्यादा स्टार होंगे बिजली की बचत भी उतनी ही ज्यादा होगी, स्टार रेटिंग की जानकारी के लिये इस साईट की मदत ले,
- एयर कँडीशनर के फिल्टर को समय समय पर साफ़ करते रहे इससे ये ठीक प्रकार से ठंडक देगा और बिजली की खपत भी कम करेगा.
- फ्रीज का तापमान मीडियम पर सेट करे, बार- बार फ्रीज खोलने से बचें, जो चीजे निकालनी हों या रखनी हों एक साथ ही निकाल ले.
- छत वाले पंखे को कंट्रोल करने के लिये इलेक्ट्रोनिक रेगुलेटर लगाएं.
- गरम चीजे फ्रीज में ना रखें पहले उन्हें सामान्य तापमान में आने दे.
- फ्रीज के साल की जांच समय समय पर करते रहे और देखे कही साल ढीली या कही से कटी तो नहीं है.
- जब आप कोई काम कमरे के किसी कोने में बैठकर कर रहे हों तो टास्क लाइट का इस्तेमाल करे, ना कि पूरे कमरे कि बिजली जलाएं.
हमारे इस ब्लॉग का उद्देश्य उन लोगो तक कंप्यूटर शिक्षा को पहुँचाना है जिन्हें इंग्लिश समझने मे समस्या होती हैं ताकि वो भी तकनीकों का पूरा फ़ायदा उठा पाए. हमने इस ब्लॉग को कंप्यूटर के शुरुवाती अध्याय से प्रारम्भ किया है. आशा है यह ब्लॉग आपको सम्पुर्ण सहयोग प्रदान करेगा. हमने इस कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को शिक्षित करने का कदम उठाया है. नीचे किसी भी विषय पर क्लिक करें और तुरन्त कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करें .........( By Mr. SHAHID MIRZA ) Mob:-9811387541 # 9211112103 )
Sunday, March 4, 2012
बिजली की बचत करने के उपाय
ऑनलाइन टाइपिंग सीखे
अगर तुम्हें कंप्यूटर के की-बोर्ड पर टाइप करना नहीं आता या फिर तुम्हारी टाइपिंग स्पीड नहीं बढ़ रही, तो इसका सॉल्यूशन है इस साईट पर । यह फ्री साइट है जो बहुत यूनीक और यूजफुल है। इसके यूजर फ्रेंडली लìनग मैथड के जरिये कोई भी आसानी से टाइपिंग सीख सकता है। इस साइट में टाइपिंग सीखने के बाद उसकी प्रैक्टिस करके तुम अपनी टाइपिंग स्पीड और एक्युरिसी, दोनों बढ़ा सकते हो।
यह वेबसाइट स्टुडेंट्स के साथ ही टीचर्स के लिए भी बहुत यूजफुल है। इस साइट की उपयोगिता को देखते हुए दुनियाभर के कई स्कूलों ने इसे लीडिंग लìनग मैथड के रूप में अपनाया है। इस साइट में तुम अपने लिए विशेष टाइपिंग प्रोग्राम बना सकते हो, खुद को ग्रेड दे सकते हो। यह पोर्टल तुम्हें टाइपिंग स्किल बेहतर करने का मौका तो देता ही है। साथ ही, अलग-अलग भाषा, यहां तक कि भिन्न-भिन्न प्रकार के की-बोर्ड को सीखने का भी मौका देता है। साइट में टाइपिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानी का भी जिक्र है। टाइपिंग करते वक्त किस बात का ध्यान देते रखना है, उसे टिप्स के रूप में साफ- साफ दर्शाया गया है। इस साइट का महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसका स्किलफुल सीनियर सेक्शन। इस सेक्शन को बुजुर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें सीनियर्स को टाइपिंग की बेसिक जानकारी दी गई है। वे अपने नाती-पोतों को ईमेल कैसे करें, इंटरनेट से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी कैसे पाएं, आदि की प्रक्रिया सिखाई गई है। जो लोग एक ही काम करते-करते जल्द बोर हो जाते है, उनके लिए इस साइट में ऑनलाइन गेम की भी लंबी लिस्ट है, जो टाइपिंग सीखने की प्रक्रिया को और भी मजेदार बनाती है।
यह वेबसाइट स्टुडेंट्स के साथ ही टीचर्स के लिए भी बहुत यूजफुल है। इस साइट की उपयोगिता को देखते हुए दुनियाभर के कई स्कूलों ने इसे लीडिंग लìनग मैथड के रूप में अपनाया है। इस साइट में तुम अपने लिए विशेष टाइपिंग प्रोग्राम बना सकते हो, खुद को ग्रेड दे सकते हो। यह पोर्टल तुम्हें टाइपिंग स्किल बेहतर करने का मौका तो देता ही है। साथ ही, अलग-अलग भाषा, यहां तक कि भिन्न-भिन्न प्रकार के की-बोर्ड को सीखने का भी मौका देता है। साइट में टाइपिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानी का भी जिक्र है। टाइपिंग करते वक्त किस बात का ध्यान देते रखना है, उसे टिप्स के रूप में साफ- साफ दर्शाया गया है। इस साइट का महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसका स्किलफुल सीनियर सेक्शन। इस सेक्शन को बुजुर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें सीनियर्स को टाइपिंग की बेसिक जानकारी दी गई है। वे अपने नाती-पोतों को ईमेल कैसे करें, इंटरनेट से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी कैसे पाएं, आदि की प्रक्रिया सिखाई गई है। जो लोग एक ही काम करते-करते जल्द बोर हो जाते है, उनके लिए इस साइट में ऑनलाइन गेम की भी लंबी लिस्ट है, जो टाइपिंग सीखने की प्रक्रिया को और भी मजेदार बनाती है।
एक मजेदार ट्रिक
जब भी पीसी पर इंटरनेट ओपन करते हैं तो पहले 10 -15 मिनट में ओरकुट,याहू,ब्लागस्पाट(BLOGGER) को खोलने में लगता है और जो अब मैं बताने जा रह हूँ वो बहुत ही समय का बचत करेगा और बिना सर्फिंग के ओपन हो जायेगा कई बार तो हम अपनी आईडी खोले रखते हैं और गलती से क्लोज हो जाता है यानी कि अब फिर से साइट को ओपन करेंगे और फिर 10-15 मिनट ओपन होने में लगेगा और अब आप मेरा ट्रिक अपनाएं सब से पहले जो भी साइट खोलें जैशे yahoo.com का sign in खोलें अब इसे पूरा लोड होने दें अब जब पूरा पेज खुल गया है तो उपर लेफ्ट FILE में जा के save as कर दें आपका काम हो गया अब आप जब भी इंटरनेट खोलते हैं तो आपको yahoo.com को खोलने कि ज़रूरत नही पड़ेगी आप ने जो पेज सेव किया था अपने ड्राइव में उसे ओपन करें और सीधे आप आपनी आईडी और पासवर्ड डाल के SIGN IN कर लें अब ओरकुट का भी इसी तरह सेव कर सकते ब्लागस्पाट दूसरे तरीके से लोड होता है
ब्लागस्पाट के पेज को सेव नही कर पायेंगे इसलिए आईडी और पासवर्ड गलत डालें कुछ देर बाद error वाला पेज खुलेगा इसको पूरे तरह से लोड हो जाने दें जब लोड हो जाये तो File में जा के "Save As.." दबाएँ अब आप इसे कभी भी ओपन कर के "Sign In" कर सकते हैं आप जब भी पीसी स्टार्ट करतें हैं और पेज खोलतें है और वही पेज आपको हर रोज़ खोलना होता है और खुलने में टाईम भी बहुत लगता है और अगर आप उस पेज को सेव कर लें तो आपका टाईम भी बचेगा और सर्फिंग भी कम करनी पड़ेगी
फायरफॉक्स में इंटरनेट एक्सप्लोरर
कई बार ऐसा होता है कि आप इंटरनेट ब्राउजर के रूप मे फायरफॉक्स का इस्तेमाल कर रहे है अचानक कोई वेबसाइट इंटरनेट एक्सप्लोरर की मांग करने लगती है। इस समस्या का बहुत आसान समाधान है। इसके लिए आपको एक एड ऑन की जरूरत होती है जिसे आईई-टैब कहते है।
फायरफॉक्स स्टार्ट करें और एड्रेस बार मे टाइप करें (www.snipurl.com/hebz3) और एंटर करें। एड टू फायरफॉक्स बटन पर क्लिक करें। जब सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने वाली विंडो दिखाई दे तो आईई टेब एंट्री को क्लिक करें और फिर इंस्टॉल करें। जब इंस्टॉलेशन पूरा हो जाए तो रिस्टार्ट फायरफॉक्स बटन को क्लिक करें। जब दोबारा फायरफॉक्स स्टार्ट होगा तो आपको इंटरनेट एक्सप्लोरर लोगो के साथ एक नया टैब दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर आप इंटरनेट एक्सप्लोरर का टैब खोल सकते है।
अब आयेगा गाने सुनने का मजा
क्या आप ऑनलाइन गाने सुनते है पर बफरिंग की वजह से गाने सुनने में मजा नहीं आता आज में आपकी इसी समस्या का समाधान बताता हू आज में आपको ऐसी साईट पर लेकर चलता हू जहा आप बिना रुके हुवे अपनी पसंद के गाने सुन सकते है तो आइये चले उस साईट पर
स्काइपे का प्रयोग केसे करे
स्काइपे एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो पीसी से पीसी मुफ्त कॉल करने की सुविधा देता है। ऐसा नहीं है कि पीसी टू पीसी कॉल करने की यही एकमात्र सर्विस है, ऐसी कई सुविधाएं इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। बहुतों ने याहू मैसेंजर, एमएसएन मैसेंजर आदि इस्तेमाल भी किया होगा, लेकिन ध्वनि की सबसे बेहतर स्पष्टता स्काइपे से मिलती है। स्काइपे को हम बहुत आसानी से अपने सिस्टम में इंस्टॉल कर सकते हैं। कुछ ही मिनटों में दुनिया में किसी भी दूसरे सिस्टम पर बैठे अपने परिचित से बात कर सकते हैं। लोगों के साथ मुफ्त क्रांफ्रेंस कर सकते हैं। स्काइपे के इस्तेमाल से आप किसी मोबाइल या लैंडलाइन नंबर को भी कॉल कर सकते हैं, मगर यह सुविधा मुफ्त नहीं है।
उपयोग कैसे करें: स्काइपे को आधिकारिक वेबसाइट से अपने सिस्टम में डाउनलोड करें।
- इंस्टॉलेशन के बाद एक विंडो खुलेगी। इसमें आप पूछे गए विकल्प को चुनें।
- अब एक आवेदन-प्रपत्र खुल जायेगा। आप अपना नाम, वांछित यूजरनेम और पासवर्ड भरें और एंटर करें।
- अब स्काइपे आपसे आपका वैकल्पिक ईमेल मांगेगा। इसे अवश्य भरें ताकि भविष्य में पासवर्ड या प्रयोक्ता नाम भूल जाने की दशा में दोबारा प्राप्त किया जा सके।
- अब आपके सामने इसकी विंडो खुलेगी जिसमें नए कांटेक्ट को चुनना होगा। आप दो तरह से लोगों को अपने स्काइपे कांटेंक्ट में जोड़ सकते हैं। उपलब्ध विकल्पों में से कोई या खुद इच्छित व्यक्ति को मेल भेजकर।
- यदि आपके मित्र ने आपको स्काइपे नेम बता रखा हो तो उसे लिखें, फिर ईमेल पता और उसका पूरा नाम लिखकर क्लिक करें।
- आपको यदि वांछित परिणाम मिल जाये तो उसे चुन लें।
- फिर से एक नया विंडो खुलेगी, जिसमें आप शहर के नाम से, प्रयोक्ता के नाम से, लिंग, देश, भाषा, उम्र इत्यादि फिल्टरों से छांटकर स्काइपे प्रयोक्ताओं को अपनी मित्रता सूची में जोड़ सकते हैं।
- अब अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में से जिसे कॉल करना हो, चुनें बशर्ते वह ऑनलाइन हो। विंडो पर संपर्क के लिए दिखाए गए हरे रंग के बटन को दबा कर आप बात शुरू कर सकते हैं। इसी तरह जब आपको कोई कॉल करे तो हरे रंग के बटन से कॉल कनैक्ट करें। बहुत आसान है, उसी तरह लगता है जिस तरह का मोबाइल फोन में होता है।
छुटटी वाले दिन बस अपनो के करीब रहें
आज हर किसी के पास मोबाइल है मोबाइल के आने से हमारी जिंदगी मे बहुत बदलाव आये है पर कभी कभी मोबाइल की वजह से हमारी लाइफ मे परेशानी भी आती है सबसे बडी परेशानी तब आती है जब किसी अनजाने नम्बर से बार बार काल आती है या फिर जब आपकी आफिस की छुटटी होती है और आपके बॉस या कोई ओर आपको बार बार फोन कर के तंग करते है मेरे साथ अक्सर ऐसा होता था। छुटटी वाले दिन मूझे अपना मोबाइल बंद करना पडता था पर जब से मैने नोकिया का N73 लिया है मेरी परेशानी दूर हो चूकी है। क्योकि इस मोबाईल मे मैने ब्लेकलिस्ट नाम का ऐसा सोफ्टवेयर डाला है जो किसी भी नम्बर को लोक कर देता है जब तक आपका ब्लेकलिस्ट सोफ्टवेयर ऑन रहता है तब तक कोई आपको फोन नही कर सकता ये सोफ्टवेयर लगभग नोकिया के सारे मलटीमीडिया फोन मे डल सकता है अगर आप भी इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते है तो यहॉ क्लिक करे और अपनी छुटटी वाले दिन बस अपनो के करीब रहें
आप गुगल पर भी जाकर अपने मोबाइल के लिए ब्लेकलिस्ट सोफ्टवेयर सर्च कर सकते है
आप गुगल पर भी जाकर अपने मोबाइल के लिए ब्लेकलिस्ट सोफ्टवेयर सर्च कर सकते है
नेट की स्पीड रहेगी आपके हाथ में
अक्सर जब हम नेट से कोई सौफ्टवेयर डाउनलोड करते है तो किसी और साईट को खोलने पर नेट की स्पीड कम हो जाती है वेब साईट खुलने में बहुत टाइम लग जाता है तो आज में आपकी इसी समस्या का हल लेकर आया हू नेट बैलेंसर नाम एक ऐसा ही सौफ्टवेयर है इसके जरिए आप चलने वाली सभी “प्रोसेसो” को अलग अलग वरीयता देकर स्पीड सेट कर सकते हो यानि अब आपके नेट की स्पीड रहेगी आपके हाथ में
सौफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
सौफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे
दुनिया का सबसे तेज वेब ब्राउजर
नार्वे की सोफ्टवेयर कंपनी ओपेरा ने हाल ही में अपने वेब ब्राउजर 10.62 का फाइनल संस्करण पेश किया है। कंपनी ने इसे दुनिया का सबसे तेज वेब ब्राउजर होने का दावा किया है। कंपनी पहले भी 10.62 वर्जन रिलीज कर चुकी है लेकिन ओपेरा का कहना है कि नया वर्जन पिछले से 50 फीसदी तेज है। ओपेरा कम नये वर्जन मे कई नए फीचर्स जोडे गए है। मसलन नया वर्जन आपको वेबएमएक वीडियो चलाने की सुविधा देता है। वेबएमएक वीडियो फॉरमेट है जिसके जरिए हाई क्वालिटी के वीडियो रायल्टी फ्री मुहैया कराई जाएगी।
इसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है
इसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है
आज में आपको ऐसी साईट पर लेकर चलता हू जहा आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल को बिना किसी सोफ्टवेयर की मदद से वर्ड फाइल में बदल सकते है तो आइये चले उस साईट पर जो आपके बहुत काम आयेंगी
और इस साईट पर बहुत से ऐसे लिंक है जिससे आप अपनी फाइल को अलग अलग फॉर्मेट में बदल सकते है वो भी बिना किसी सोफ्टवेयर की मदद के
और अगर आप अपनी वर्ड फाइल को बिना किसी सोफ्टवेयर की मदद से बदले पीडीऍफ़ फाइल में बदलना चाहते है तो आइये चले उस साईट पर
इसी साईट के कुछ लिंक में अपने ब्लॉग में दे रहा हू जो आपके कभी काम आयेगी
और इस साईट पर बहुत से ऐसे लिंक है जिससे आप अपनी फाइल को अलग अलग फॉर्मेट में बदल सकते है वो भी बिना किसी सोफ्टवेयर की मदद के
और अगर आप अपनी वर्ड फाइल को बिना किसी सोफ्टवेयर की मदद से बदले पीडीऍफ़ फाइल में बदलना चाहते है तो आइये चले उस साईट पर
इसी साईट के कुछ लिंक में अपने ब्लॉग में दे रहा हू जो आपके कभी काम आयेगी
जाने अपनी नेट की स्पीड के साथ और भी बहुत कुछ
क्या आपको पता है आपके नेट की स्पीड कितनी है जब कोई MP3 फाइल या कोई सोफ्टवेयर या कोई मूवी आप डाउनलोड करते है तो उसे कितना टाइम लगेगा डाउनलोड होने में
नहीं जानते न आप इन सब के बारे में पर आज में आपको ऐसी साईट पर लेकर चलता हू जहा आपको अपने नेट की स्पीड का पता लगेगा और आप ये भी जान सकते है किसी फाइल को डाउनलोड होने में कितना समय लगेगा तो आइये चलते है उस साईट पर जो आपको पूरी जानकारी देगी ये है वो साईट
नहीं जानते न आप इन सब के बारे में पर आज में आपको ऐसी साईट पर लेकर चलता हू जहा आपको अपने नेट की स्पीड का पता लगेगा और आप ये भी जान सकते है किसी फाइल को डाउनलोड होने में कितना समय लगेगा तो आइये चलते है उस साईट पर जो आपको पूरी जानकारी देगी ये है वो साईट
कंप्यूटर की स्पीड बढाने का आसन तरीका
जब आप कंप्यूटर को इंटरनेट के लिए यूज करते हैं तो वो काफी स्लो हो जाता है क्योंकि उसमें बहुत सी टेम्परेरी फाइल्स बन जाती है जिसके कारण डिस्क फ्रेगमेंटेशन यानी फाइल्स के छोटे-छोटे टुकड़े हार्ड डिस्क पर फैल जाते हैं। इसके अलावा जब आप बहुत से बीटा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते हैं तो ये रजिस्ट्री जो विंडोज का अपना डाटाबेस होते हैं उसमें कई एंट्रीज बना देता है। अनइंस्टॉल करने पर ये रजिस्ट्री से एंट्रीज डिलीट नहीं होती हैं जिससे रजिस्ट्री का साइज बढ़ जाता है उसके कारण जब भी सेंटिग आदि के लिए विंडोज डाटाबेस को पढ़ती है तो टाइम ज्यादा लगता है जिस कारण सॉफ्टवेयर और विंडोज लोड होने में भी ज्यादा टाइम लगता है।
अपने कंप्यूटर को सही रखने के लिए अपने एंटी वायरस, एंटीस्पाईवेयर आदि को रेग्युलर अपडेट करते रहें। इसके अलावा अपने विंडोज को 'विंडोज अपडेट प्रोगाम' से रेग्युलर सेक्योरिटी अपडेट्स करते रहें। इसके लिए अपने कंप्यूटर में ' Start ' ' Settings ' ' Control Panel ' में जाकर ' Automatic Updates ' पर डबल क्लिक करके ' Automatic ' या फिर ' Download Updates For Me ' ऑप्शन को सिलेक्ट करें। ये अपडेट्स जेनुअन विंडोज में ही चल पाएंगे। इसके अलावा अपने ब्राउजर में टेम्परेरी इंटरनेट फाइल्स, कुकीज आदि को क्लीन करते रहें। इसके लिए ' Browser ' में जाएं फिर ' Menu Bar ' में ' Tools Option ' में जाकर ' Internet Options ' को सिलेक्ट करके Delete Temporary Files, History और Cookies को डिलीट कर दें। अगर आपके कंप्यूटर में वायरस है तो Avast, Avira, Quick Virus Remover को यूज कर सकते हैं। इसके अलावा आप इन स्टेप्स को रूटीन में फॉलो करें।
1. Start-Run-Cleanmgr को चलाकर डिस्क क्लीन-अप कर लें।
2. Cleanmgr चलाने के बाद Start-Run में dfrg.msc को चला लें और सी ड्राइव को सिलेक्ट करके डीफ्रेग्मेंट चला लें।
पहले स्टेप से गैर टेम्परेरी और दूसरी गैर-जरूरी फाइल्स क्लीन हो जाएंगी और दूसरे स्टेप से डी-फ्रेग्मेंट करने से पूरी डिस्क पर फैले फाइल्स के छोटे-छोटे पार्ट्स एक जगह जमा हो जाएंगे जिससे डिस्क पर फाइल लिखने और पढ़ने की स्पीड बढ़ जाएगी।
अपने कंप्यूटर को सही रखने के लिए अपने एंटी वायरस, एंटीस्पाईवेयर आदि को रेग्युलर अपडेट करते रहें। इसके अलावा अपने विंडोज को 'विंडोज अपडेट प्रोगाम' से रेग्युलर सेक्योरिटी अपडेट्स करते रहें। इसके लिए अपने कंप्यूटर में ' Start ' ' Settings ' ' Control Panel ' में जाकर ' Automatic Updates ' पर डबल क्लिक करके ' Automatic ' या फिर ' Download Updates For Me ' ऑप्शन को सिलेक्ट करें। ये अपडेट्स जेनुअन विंडोज में ही चल पाएंगे। इसके अलावा अपने ब्राउजर में टेम्परेरी इंटरनेट फाइल्स, कुकीज आदि को क्लीन करते रहें। इसके लिए ' Browser ' में जाएं फिर ' Menu Bar ' में ' Tools Option ' में जाकर ' Internet Options ' को सिलेक्ट करके Delete Temporary Files, History और Cookies को डिलीट कर दें। अगर आपके कंप्यूटर में वायरस है तो Avast, Avira, Quick Virus Remover को यूज कर सकते हैं। इसके अलावा आप इन स्टेप्स को रूटीन में फॉलो करें।
1. Start-Run-Cleanmgr को चलाकर डिस्क क्लीन-अप कर लें।
2. Cleanmgr चलाने के बाद Start-Run में dfrg.msc को चला लें और सी ड्राइव को सिलेक्ट करके डीफ्रेग्मेंट चला लें।
पहले स्टेप से गैर टेम्परेरी और दूसरी गैर-जरूरी फाइल्स क्लीन हो जाएंगी और दूसरे स्टेप से डी-फ्रेग्मेंट करने से पूरी डिस्क पर फैले फाइल्स के छोटे-छोटे पार्ट्स एक जगह जमा हो जाएंगे जिससे डिस्क पर फाइल लिखने और पढ़ने की स्पीड बढ़ जाएगी।
ऑनलाइन कंप्यूटर उसका किसी को पता न चले
तो आइये चलते है उस कंप्यूटर पर जहा आप छुप कर सारे काम कर सकते हो कोई सी भी साईट खोल सकते हो और किसी को इसका पता भी नहीं चलेगा ये है वो ऑनलाइन कंप्यूटर
क्या आपको पता है अपने कंप्यूटर का यूएसबी वर्जन कोन सा है
अपने कंप्यूटर का यूएसबी वर्जन पता करने के लिए My Computer पर जाकर राइट क्लिक करें और Properties पर जाएं। इसमें अगर सिस्टम प्रॉपर्टीज वाला आइकन नहीं आ रहा है तो अपने की-बोर्ड में Windows बटन के साथ Pause/Break की-पैड दबाएं। सिस्टम प्रॉपर्टीज के पेज पर जाकर Hardware पर जाएं, फिर Device Manager पर क्लिक करें। इसमें Universal Serial Bus Controllers के नाम से एक आइकन दिखेगा जिस पर क्लिक करने पर यूएसबी की प्रॉपर्टी लिखी हुई आएगी। इसमें अगर Enhanced Host Controllers लिखा है या यूएसबी 2.0 लिखा है तो यह 2.0 होगा वरना 1.1 वर्जन होगा।
ईमेल -gmail, yahoo, rediffmail और orkut scrap अब SMS पर पाएं एकदम मुफ्त
क्या आप चाहते हो कि अगर कोई आपकी गूगल वाली आई डी पर मेल करता है या ओरकूट पर कोई दोस्त आपको स्क्रेप करता है तो इसकी सूचना आपको आपके मोबाइल पर ही मिल जाये अब ऐसा हो सकता है आज मै आपको बहुत ही आसान तरीका बताता हु जिसे करने के बाद हर नई मेल या स्क्रेप की जानकारी आपको मोबाइल पर ही मिल जायेगी
1.सबसे पहले आपको ibibo नाम की साइड पर अपनी ईमेल आईडी बनानी होगी
2.ईमेल आईडी बनाने के बाद सेटिंग मे जाकर अपने मोबाइल नम्बर को रजिस्टर करना होगा
3.फिर ibibo के अकाउंट के सेटिंग पर जाकर को SMS alerts को ऑन कर दे |
बस आपको इतना काम करना है अब अगर कोई भी मेल आपकी ibibo वाली आई डी पर आती है तो इसकी सूचना आपको तूरन्त ही मैसज के रूप मे आपके मोबाइल पर आ जायेगी
अगर आप चाहते है कि आपके आरकूट के स्क्रेप और जीमेल की मेल का पता भी मोबाइल पर ही चल जायें तो इसके लिए आपको अपना जीमेल, याहू या कोई और अकाउंट पर जाईये और सेटिंग मेनू में
Forwarding/POP/IMAP ऑप्शन खोजे और Forward ऑप्शन में अपनी ibibo पर बनाई गयी ईमेल आई ड़ी पर भर दे जैसे:- user@ibibomail.com
बस आपका काम हो गया अब अगर कोई भी मेल आपकी जीमेल पर आती है तो उसकी एक डुबलीकेट कॉपी ibiboमेल पर पहुच जाती है जिसकी सुचना तुरन्त आपको आपके मोबाइल पर मिल जायेंगी जिससे आपको ये पता चल जाता है कि किस नाम से आपको मेल आई है
ibibo साईट पर आपको और भी बहुत कुछ मिलेगा इस साईट पर अपना अकाउंट बनाये जरुर इस साईट पर आप गेम खेल कर पेसे भी जीत सकते हो
मेरा ये जुगाड आपको कैसा लगा बताईएगा जरूर
विकलांगता के कारण अपने हाथों से माउस नही चला सकते है
कैमरामाउस
(www.cameramouse.org)
जो लोग विकलांगता के कारण अपने हाथों से माउस नही चला सकते है वे कैमरामाउस के जरिए वही काम अपने सिर से कर सकते है। सेरेब्रल पॉल्जी, स्पाइनल मस्क्यूलर डिस्टफी, लकवा आदि से पीड़ित लोग इस कैटेगरी मे आते है। इस फ्री सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ एक यूएसबी वेब कैमरे और विंडोज एक्सपी या उससे आगे के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत है। इसे इस्तेमाल करने के लिए सिर पर कुछ भी पहनने की जरूरत नही है। कैमरामाउस का सॉफट वेबकैम के जरिए आपके चेहरे के किसी एक हिस्से पर ध्यान केंद्रित रखता है और उसकी गति के अनुसार माउस कर्सर को आनुसार माउस कर्सर को ऑपरेट करता है।
क्लिक एन टाइप
(www.cnt.lakefolks.com)
यह मॉनीटर पर दिखने वाला वर्चुअल कीबोर्ड है जिसे माउस आधारित टाइपिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सोफ्टवेयर विकास एक ऐसी लडकी को आधार बना कर किया गया था जिसके राइट हैंड मे बहुत कम हरकत होती थी। वह माउस का प्रयोग तो कर सकती थी लेकिन कीबोर्ड का नही। क्लिक एन टाइप को यूज करते समय पूरे शब्द टाइप करने की जरूरत नही होती क्योकि एक दो अक्षर टाइप होने के बाद वह कई शब्द खुद सुझाता है जिनमे से सही शब्द का चयन किया जा सकता है। इसके लिए कोई चार्ज नही लिया जाता।
जीमेल की इन सुविधाओं को जरूर आजमाएं
वेब आधारित सेवाओ में सर्च के अलावा ईमेल लगभग हर यूजर की जरूरत बन चुकी है। 1990 के दशक के दूसरे चरण मे याहू यूएसएनेट और हाटमेल जैसी ईमेल सेवाएं तेजी से लोकप्रिय हुई। अलबत्ता बाद मे गूगल ने 2004 मे अपनी ईमेल सेवा जीमेल शुरू की तो अपने नए फीचर्स के चलते वह करोडों यूजर्स को अपनी ओर खींचने में सफल रही। इस ई-मेल सेवा में ऐसी कई सुविधाएं है जो दूसरो मे नही। अगर आप जीमेल का पूरा इस्तेमाल करना चाहते है तो इन सुविधाओं को जरूर आजमाएं।
बैकअप करें
अगर आपको अपने जीमेल अकाउंट में आने वाली मेल के गलती से डिलीट हो जाने की आशंका है तो आप हर ईमेल की प्रति किसी अन्य ईमेल खाते मे स्थानांतरित कर सकते है। आपके ईमेल खाते मे जो भी मेल आएगी वह स्वतः दूसरे ईमेल खाते मे पहुच जाएगी। इसके लिए जीमेल की सेटिंग्स खोलिए, अब फारवर्डिग एंड पीओपी-आईएमएपी पर क्लिक कीजिए। अब फारवर्डिग सेक्शन में फारवर्ड ए कॉपी ऑफ इनकमिंग मेल के सामने अपना वैकल्पिक ईमेल खाता लिख दें। अगर आपने कई जीमेल खोले है तो आप उन सबकी ईमेल इस तरीके से किसी एक ईमेल एकाउंट में मंगा सकते है।
फिल्टर
अगर आप किसी खास व्यक्ति का ईमेल देखना ही नही चाहते या किसी विशेष स्रोत से आई ईमेल को एक अलग लेबर देना चाहते है तो फिल्टर का प्रयोग कीजिए। इस सुविधा के जरिए आप किसी विशेष व्यक्ति की सभी ईमेल पर स्वतः स्टार निशान अंकित करने को निर्देश भी दे सकते है और उन्हे फारवर्ड भी कर सकते है। यानी बिना ईमेल पढ़े बहुत कुछ करने की आजादी। तरीका सीधा सा है जीमेल पेज के उपर की ओर बने क्रिएट ए फिल्टर लिंक पर क्लिक कीजिए। इसमें सबंधित ईमेल को अलग से पहचानने के लिए जरूरी सूचनाएं दीजिए और क्रिएट फिल्टर बटन दबा दीजिए। आपको ढेर सारे झंझटो से बचाने वाली सुविधा तैयार है।
रेडीमेड रिप्लाई
अगर आपके पास बहुत ज्यादा ईमेल आते है और सबके जवाब देने के लिए समय नही है तो कोई बात नही, जीमेल मे पहले से ही कुछ रेडीमेड जवाब तैयार करके रख लीजिए और उन्हे भेजकर समय बचाइए। इसके लिए आपको मेलबाक्स के सबसे उपर दिए गए गूगल के लिंक्स मे मोर पर क्लिक करते हुए गूगल लैब्स की यूटिलिटीज तक पहुंचना होगा और वहां दाई ओर दिए लिंक्स में से जीमेल लैब्स को क्लिक करना होगा अब दिखाई जाने वाली सूची में कैन्ड रेस्पोन्सेज को इनेबल कर लीजए। अब अपने रेडीमेड रेस्पोंस तैयार किजिए जैसे धन्यवाद, मै जल्दी आपको उत्तर भेजता हूं या फिर कैसे है आदि। इसके लिए कम्पोज मेल पर क्लिक कीजिए और खुलने वाले कम्पोज बॉक्स मे सब्जेक्ट लाइन के ठीक नीचे कैन्ड रेस्पोन्स के जरिए आप अपने रेडिमेड जवाब तैयार कर सकते है। इन्हे भेजने के लिए भी इसी लिंक का प्रयोग किजिए।
आर्काइव
अपने जीमेल इन बॉक्स को साफसुथरा रखने के लिए आर्काइव सुविधा का प्रयोग करें। पुराने पड़ चुके ईमेल संदेशों को सिलेक्ट करें और आर्काइव बटन दबाएं। चुने हुए सभी संदेश इनबॉक्स से गायब हो जाएंगे। मगर वे गए कहां वे जीमेल में ही मोजूद है औ आप चाहे तो बाई तरफ दिए गए विकल्पो मे ऑल मेल नामक लिंक दबाकर उन्हे देख सकते है। अगर यह लिंक दिखाई न दे तो थोडी सी खोजबीन करें यह ६ मोर या ऐसे ही अन्य किसी लिंक के पिछे छिपा होगा। उपयोगी चीजो को खोजने के लिए मेहनत करनी ही पड ती है
बैकअप करें
अगर आपको अपने जीमेल अकाउंट में आने वाली मेल के गलती से डिलीट हो जाने की आशंका है तो आप हर ईमेल की प्रति किसी अन्य ईमेल खाते मे स्थानांतरित कर सकते है। आपके ईमेल खाते मे जो भी मेल आएगी वह स्वतः दूसरे ईमेल खाते मे पहुच जाएगी। इसके लिए जीमेल की सेटिंग्स खोलिए, अब फारवर्डिग एंड पीओपी-आईएमएपी पर क्लिक कीजिए। अब फारवर्डिग सेक्शन में फारवर्ड ए कॉपी ऑफ इनकमिंग मेल के सामने अपना वैकल्पिक ईमेल खाता लिख दें। अगर आपने कई जीमेल खोले है तो आप उन सबकी ईमेल इस तरीके से किसी एक ईमेल एकाउंट में मंगा सकते है।
फिल्टर
अगर आप किसी खास व्यक्ति का ईमेल देखना ही नही चाहते या किसी विशेष स्रोत से आई ईमेल को एक अलग लेबर देना चाहते है तो फिल्टर का प्रयोग कीजिए। इस सुविधा के जरिए आप किसी विशेष व्यक्ति की सभी ईमेल पर स्वतः स्टार निशान अंकित करने को निर्देश भी दे सकते है और उन्हे फारवर्ड भी कर सकते है। यानी बिना ईमेल पढ़े बहुत कुछ करने की आजादी। तरीका सीधा सा है जीमेल पेज के उपर की ओर बने क्रिएट ए फिल्टर लिंक पर क्लिक कीजिए। इसमें सबंधित ईमेल को अलग से पहचानने के लिए जरूरी सूचनाएं दीजिए और क्रिएट फिल्टर बटन दबा दीजिए। आपको ढेर सारे झंझटो से बचाने वाली सुविधा तैयार है।
रेडीमेड रिप्लाई
अगर आपके पास बहुत ज्यादा ईमेल आते है और सबके जवाब देने के लिए समय नही है तो कोई बात नही, जीमेल मे पहले से ही कुछ रेडीमेड जवाब तैयार करके रख लीजिए और उन्हे भेजकर समय बचाइए। इसके लिए आपको मेलबाक्स के सबसे उपर दिए गए गूगल के लिंक्स मे मोर पर क्लिक करते हुए गूगल लैब्स की यूटिलिटीज तक पहुंचना होगा और वहां दाई ओर दिए लिंक्स में से जीमेल लैब्स को क्लिक करना होगा अब दिखाई जाने वाली सूची में कैन्ड रेस्पोन्सेज को इनेबल कर लीजए। अब अपने रेडीमेड रेस्पोंस तैयार किजिए जैसे धन्यवाद, मै जल्दी आपको उत्तर भेजता हूं या फिर कैसे है आदि। इसके लिए कम्पोज मेल पर क्लिक कीजिए और खुलने वाले कम्पोज बॉक्स मे सब्जेक्ट लाइन के ठीक नीचे कैन्ड रेस्पोन्स के जरिए आप अपने रेडिमेड जवाब तैयार कर सकते है। इन्हे भेजने के लिए भी इसी लिंक का प्रयोग किजिए।
आर्काइव
अपने जीमेल इन बॉक्स को साफसुथरा रखने के लिए आर्काइव सुविधा का प्रयोग करें। पुराने पड़ चुके ईमेल संदेशों को सिलेक्ट करें और आर्काइव बटन दबाएं। चुने हुए सभी संदेश इनबॉक्स से गायब हो जाएंगे। मगर वे गए कहां वे जीमेल में ही मोजूद है औ आप चाहे तो बाई तरफ दिए गए विकल्पो मे ऑल मेल नामक लिंक दबाकर उन्हे देख सकते है। अगर यह लिंक दिखाई न दे तो थोडी सी खोजबीन करें यह ६ मोर या ऐसे ही अन्य किसी लिंक के पिछे छिपा होगा। उपयोगी चीजो को खोजने के लिए मेहनत करनी ही पड ती है
मोबाइल के फीचरों के बारे में जानकारी
शायद बहुत ही कम लोग जानते है वो ही जानकारी आज मैं आपको बता रहा हू जिस तेजी से आज मोबाइल फोन स्मार्ट होते जा रहें हैं उनके फीचर को समझना भी उतना ही मुश्किल होता जा रहा है। मोबाइल से ज्यादा उनके फीचरों के नाम मुश्किल होते हैं।
GPRS और GPS
अक्सर लोग इन दोनों के नाम में कंफ्यूज होते हैं। जीपीआरएस का मतलब है 'जनरल पैकेट रेडियो सर्विस' यानी आपके मोबाइल पर इंटरनेट चेक करने की सुविधा। यह पहली हाई स्पीड डेटा सर्विस थी जो मोबाइल स्क्रीन के लिए थी, हालांकि अब आपके पास इससे फास्ट स्पीड वाले ऑप्शन हैं। इसमें आमतौर पर 56 से 114 केबीपीएस की डेटा डाउनलोड स्पीड मिलती है। वहीं जीपीएस का मतलब है 'ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम' यानी आपकी लोकेशन का पता लगाने वाला सिस्टम। इसकी मदद से मोबाइल पर मैप और नेविगेशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
A-GPS
ए-जीपीएस यानी असिस्टेड जीपीएस। इससे लैस मोबाइल फोन ट्राएंग्युलेशन तकनीक से आपकी लोकेशन का पता लगाते हैं। ट्राएंग्युलेशन तकनीक में हैंडसेट आपकी लोकेशन के आसपास के तीन करीबी मोबाइल एरियल की मदद से सैटलाइट के जरिए 100 मीटर तक के दायरे में आपकी पोजिशन का पता लगाता है। इसकी स्पीड ज्यादा तेज और एकदम सही होती है।
EDGE
यह आपके नेटवर्क पर फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी देता है। इसे 3 जी का विकल्प या उससे पहले की स्टेज कहा जा सकता है। आपके फोन पर अगर एज की सुविधा है तो वह आम जीपीआरएस के मुकाबले ज्यादा फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी देगा। यूं भी कह सकते हैं कि एज 2.5 जी वाले मोबाइल हैंडसेट में मिलता है।
HSDPA
हाई स्पीड डाउनलोड पैकेट एक्सेस को आम भाषा में मोबाइल ब्रॉडबैंड भी कह सकते हैं। यह आपको 3 जी इनेबल्ड हैंडसेट में हाई स्पीड डाउनलोडिंग की सुविधा देता है। इसमें आपको 1.8, 3.6, 7.2 या 14.4 एमबीपीएस तक डेटा डाउनलोड की स्पीड मिल सकती है। इसी तरह हाई स्पीड अपलोड पैकेड एक्सेस से आपको ज्यादा स्पीड से डेटा अपलोड करने को मिलता है।
WIDGET
यह शब्द विंडो और गैजट को जोड़ कर बना है। ज्यादातर टच स्क्रीन फोन पर आपको यह फीचर मिलेगा। इसमें एक बटन (गैजट) आपकी स्क्रीन पर मिलता है जिसे टच करने से आप सीधे किसी वेबसाइट या फीचर को एक्सेस कर सकते हैं, यानी यह एक तरह का शॉर्ट कट है जो आपको मोबाइल की स्क्रीन का पर्सनलाइजेशन करने में मदद करता है।
LED और XENON (जेनॉन) फ्लैश
मोबाइल फोन पर 12 मेगापिक्सल तक के कैमरे आ गए हैं और कम लाइट में फोटो की क्वॉलिटी अच्छी हो इसके लिए इनमें फ्लैश भी है। इसमें फ्लैश के दो ऑप्शन मिलते हैं: एलईडी यानी लाइट एमिटिंग डायोड जिसकी खासियत है कि यह बैटरी की पावर कम खाता है लेकिन ज्यादा चमकदार रोशनी जेनॉन फ्लैश से मिलती है। इसकी काट में कुछ मोबाइल में आपको डबल एलईडी फ्लैश मिलेंगे, लेकिन जेनॉन के रिजल्ट ज्यादा बेहतर होते हैं।
एक्सलरोमीटर
यह फीचर आपको फुल टच स्क्रीन वाले स्मार्ट हैंडसेट में मिलेगा। यह आपके हैंडसेट का मूवमेंट समझता है और उसके हिसाब से स्क्रीन को रोटेट कर सकता है। अगर आप फोन को घुमा देते हैं तो यह स्क्रीन का लुक भी पोट्रेट मोड से लैंडस्केप मोड में ले आएगा। यानी अगर आपने फोन को लंबाई के हिसाब से पकड़ा है तो स्क्रीन उसी हिसाब से रहेगी, हैंडसेट को आपने 90 डिग्री के एंगल पर घुमा दिया तो स्क्रीन का लुक भी उसी हिसाब से बदल जाएगा।
BLUE TOOTH
यह आपको बिना तारों के गैजट्स के बीच कनेक्टिविटी बनाने में मदद करता है। मसलन आप फोन से ब्लू टूथ कनेक्टिविटी किए बिना तार के हैंडसेट या कार के ब्लू टूथ स्टीरियो के बीच डेटा या म्यूजिक ट्रांसफर कर सकते हैं। ब्लू टूथ में लेटेस्ट वर्जन 3.0 है जिसमें डेटा ट्रांसफर की स्पीड सबसे तेज लगभग 24 एमबीपीएस है। ब्लू टूथ 2.0 में यह स्पीड 3 एमबीपीएस तक और 1.2 वर्जन में एक एमबीपीएस तक होती है।
VGA, QVGA और WVGA
मोबाइल की स्क्रीन के डिस्प्ले को इन पैमानों पर पेश किया जाता है। वीजीए का मतलब है 'विडियो ग्राफिक एरे' जिसमें आपको 640 गुणा 480 पिक्सल का स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। ये बड़ी स्क्रीन के मोबाइल पर मिलता है। क्यू वीजीए यानी 'क्वॉर्टर वीजीए' में डिस्प्ले 240 गुणा 320 पिक्सल का होता है और आम हैंडसेट में यही मिलता है। डब्ल्यू वीजीए यानी 'वाइड वीजीए' ज्यादा बेहतर डिस्प्ले है जिसमें 800 गुणा 480 पिक्सल की चमक मिलती है।
PUSH MAIL
यह मोबाइल फोन पर ई-मेल एक्सेस करने का सबसे तेज तरीका है। इसमें एक सर्वर आपके ई-मेल अड्रेस से कनेक्ट रहता है और जैसे ही कोई ई-मेल आता है तो रीयल टाइम में उसे आपके फोन पर भी पेश कर देता है। यानी जैसे एसएमएस आने पर अलर्ट मिलता है उसी तरह ई-मेल आते ही आपको अलर्ट मिल जाएगा। आपको ई-मेल एक्सेस करने के लिए वेबसाइट पर बार-बार नहीं जाना पड़ेगा। ब्लैक बेरी के अलावा नोकिया मेसेजिंग सर्विस और देसी कंपनी एमवीएल ने इस तरह की सर्विस पेश की है।
IMAGE STABILIZATION
मोबाइल के कैमरे में यह फीचर आपको बिना ब्लर वाली तस्वीर खींचने में मदद करता है। इसके अलावा कैमरे का ऑटो फोकस का फीचर भी बेहतर पिक्चर लेने में मदद करता है और हिलती हुए ऑब्जेक्ट की तस्वीर को साफ खींचने में मदद करता है।
GPRS और GPS
अक्सर लोग इन दोनों के नाम में कंफ्यूज होते हैं। जीपीआरएस का मतलब है 'जनरल पैकेट रेडियो सर्विस' यानी आपके मोबाइल पर इंटरनेट चेक करने की सुविधा। यह पहली हाई स्पीड डेटा सर्विस थी जो मोबाइल स्क्रीन के लिए थी, हालांकि अब आपके पास इससे फास्ट स्पीड वाले ऑप्शन हैं। इसमें आमतौर पर 56 से 114 केबीपीएस की डेटा डाउनलोड स्पीड मिलती है। वहीं जीपीएस का मतलब है 'ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम' यानी आपकी लोकेशन का पता लगाने वाला सिस्टम। इसकी मदद से मोबाइल पर मैप और नेविगेशन जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
A-GPS
ए-जीपीएस यानी असिस्टेड जीपीएस। इससे लैस मोबाइल फोन ट्राएंग्युलेशन तकनीक से आपकी लोकेशन का पता लगाते हैं। ट्राएंग्युलेशन तकनीक में हैंडसेट आपकी लोकेशन के आसपास के तीन करीबी मोबाइल एरियल की मदद से सैटलाइट के जरिए 100 मीटर तक के दायरे में आपकी पोजिशन का पता लगाता है। इसकी स्पीड ज्यादा तेज और एकदम सही होती है।
EDGE
यह आपके नेटवर्क पर फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी देता है। इसे 3 जी का विकल्प या उससे पहले की स्टेज कहा जा सकता है। आपके फोन पर अगर एज की सुविधा है तो वह आम जीपीआरएस के मुकाबले ज्यादा फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी देगा। यूं भी कह सकते हैं कि एज 2.5 जी वाले मोबाइल हैंडसेट में मिलता है।
HSDPA
हाई स्पीड डाउनलोड पैकेट एक्सेस को आम भाषा में मोबाइल ब्रॉडबैंड भी कह सकते हैं। यह आपको 3 जी इनेबल्ड हैंडसेट में हाई स्पीड डाउनलोडिंग की सुविधा देता है। इसमें आपको 1.8, 3.6, 7.2 या 14.4 एमबीपीएस तक डेटा डाउनलोड की स्पीड मिल सकती है। इसी तरह हाई स्पीड अपलोड पैकेड एक्सेस से आपको ज्यादा स्पीड से डेटा अपलोड करने को मिलता है।
WIDGET
यह शब्द विंडो और गैजट को जोड़ कर बना है। ज्यादातर टच स्क्रीन फोन पर आपको यह फीचर मिलेगा। इसमें एक बटन (गैजट) आपकी स्क्रीन पर मिलता है जिसे टच करने से आप सीधे किसी वेबसाइट या फीचर को एक्सेस कर सकते हैं, यानी यह एक तरह का शॉर्ट कट है जो आपको मोबाइल की स्क्रीन का पर्सनलाइजेशन करने में मदद करता है।
LED और XENON (जेनॉन) फ्लैश
मोबाइल फोन पर 12 मेगापिक्सल तक के कैमरे आ गए हैं और कम लाइट में फोटो की क्वॉलिटी अच्छी हो इसके लिए इनमें फ्लैश भी है। इसमें फ्लैश के दो ऑप्शन मिलते हैं: एलईडी यानी लाइट एमिटिंग डायोड जिसकी खासियत है कि यह बैटरी की पावर कम खाता है लेकिन ज्यादा चमकदार रोशनी जेनॉन फ्लैश से मिलती है। इसकी काट में कुछ मोबाइल में आपको डबल एलईडी फ्लैश मिलेंगे, लेकिन जेनॉन के रिजल्ट ज्यादा बेहतर होते हैं।
एक्सलरोमीटर
यह फीचर आपको फुल टच स्क्रीन वाले स्मार्ट हैंडसेट में मिलेगा। यह आपके हैंडसेट का मूवमेंट समझता है और उसके हिसाब से स्क्रीन को रोटेट कर सकता है। अगर आप फोन को घुमा देते हैं तो यह स्क्रीन का लुक भी पोट्रेट मोड से लैंडस्केप मोड में ले आएगा। यानी अगर आपने फोन को लंबाई के हिसाब से पकड़ा है तो स्क्रीन उसी हिसाब से रहेगी, हैंडसेट को आपने 90 डिग्री के एंगल पर घुमा दिया तो स्क्रीन का लुक भी उसी हिसाब से बदल जाएगा।
BLUE TOOTH
यह आपको बिना तारों के गैजट्स के बीच कनेक्टिविटी बनाने में मदद करता है। मसलन आप फोन से ब्लू टूथ कनेक्टिविटी किए बिना तार के हैंडसेट या कार के ब्लू टूथ स्टीरियो के बीच डेटा या म्यूजिक ट्रांसफर कर सकते हैं। ब्लू टूथ में लेटेस्ट वर्जन 3.0 है जिसमें डेटा ट्रांसफर की स्पीड सबसे तेज लगभग 24 एमबीपीएस है। ब्लू टूथ 2.0 में यह स्पीड 3 एमबीपीएस तक और 1.2 वर्जन में एक एमबीपीएस तक होती है।
VGA, QVGA और WVGA
मोबाइल की स्क्रीन के डिस्प्ले को इन पैमानों पर पेश किया जाता है। वीजीए का मतलब है 'विडियो ग्राफिक एरे' जिसमें आपको 640 गुणा 480 पिक्सल का स्क्रीन डिस्प्ले मिलता है। ये बड़ी स्क्रीन के मोबाइल पर मिलता है। क्यू वीजीए यानी 'क्वॉर्टर वीजीए' में डिस्प्ले 240 गुणा 320 पिक्सल का होता है और आम हैंडसेट में यही मिलता है। डब्ल्यू वीजीए यानी 'वाइड वीजीए' ज्यादा बेहतर डिस्प्ले है जिसमें 800 गुणा 480 पिक्सल की चमक मिलती है।
PUSH MAIL
यह मोबाइल फोन पर ई-मेल एक्सेस करने का सबसे तेज तरीका है। इसमें एक सर्वर आपके ई-मेल अड्रेस से कनेक्ट रहता है और जैसे ही कोई ई-मेल आता है तो रीयल टाइम में उसे आपके फोन पर भी पेश कर देता है। यानी जैसे एसएमएस आने पर अलर्ट मिलता है उसी तरह ई-मेल आते ही आपको अलर्ट मिल जाएगा। आपको ई-मेल एक्सेस करने के लिए वेबसाइट पर बार-बार नहीं जाना पड़ेगा। ब्लैक बेरी के अलावा नोकिया मेसेजिंग सर्विस और देसी कंपनी एमवीएल ने इस तरह की सर्विस पेश की है।
IMAGE STABILIZATION
मोबाइल के कैमरे में यह फीचर आपको बिना ब्लर वाली तस्वीर खींचने में मदद करता है। इसके अलावा कैमरे का ऑटो फोकस का फीचर भी बेहतर पिक्चर लेने में मदद करता है और हिलती हुए ऑब्जेक्ट की तस्वीर को साफ खींचने में मदद करता है।
आप 20 साल के बाद केसे दिखेंगे
ना जाने कब कोई तारा टूट जाये
ना जाने कब कोई आशुं आखं से छुट जाये
कुछ पल हमारे साथ हंस लो
ना जाने कब हमारा साथ छुट जाये
वेसे तो जिन्दगी का कोई भरोसा नहीं कब ख़त्म हो जाये पर क्या आपको पता है की आपका चेहरा 20 साल के बाद केसा होगा नहीं पता तो आज मैं आपको ऐसी साईट पर लेकर चलता हु जहा आप अपनी फोटो को अपलोड करके अपने 20 साल या 30 साल के बाद की तस्वीर को देख सकते है वेसे जरुरी नहीं की आप 20 साल बाद वेसे ही दिखेंगे जेसे उस साईट पर दिखाई दो पर देखने में क्या हर्ज है अपने 20 के बाद का रूप
this is my photo after 20 years
Subscribe to:
Posts (Atom)