Shahid Mirza is best programmer in the World

Wednesday, March 7, 2012

नया ऑनलाइन फोटो एडिटर

ये ऑनलाइन
फोटो एडिटर आपकी तस्वीरों में अलग प्रभाव लगाने के लिए उपयोगी है तीन आसान चरणों और थोड़े संयोजन के जरिये आप अपनी तस्वीरों को नया और बेहतर रूप दे सकते हैं वो भी बिना किसी सॉफ्टवेयर के ।

आपको करना ये है की इस वेबसाइट पर जाएँ फिर अपनी तस्वीर चुने और फिर एक प्रभाव जिसे आप अपनी तस्वीर को देना चाहते हैं फिर थोडा संयोजन कर लीजिये रंगों और Brightness, Contrast आदि का फिर आप चाहे तो इसे अपने कंप्यूटर में सुरक्षित कर सकते हैं या फिर Facebook, Twitter पर साझा कर सकते हैं या फिर इमेल कर सकते हैं ।

फोटो एडिटिंग का प्रयोग करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है ये आपके लिए ।

मुफ्त DJ सॉफ्टवेयर

आजमाइए अपने अन्दर के DJ को और बनाइये नयी धुनें इस मुफ्त सॉफ्टवेयर के जरिये ।
इसमें एक प्रोफेशनल प्रोग्राम की लगभग सभी खूबियाँ है पर आकार में काफी छोटा है और मुफ्त भी ।

इसमें आप सभी मुख्य ऑडियो फाइल फॉर्मेट जैसे MP3, Ogg, Vorbis,WAVE, AIFF, FLAC आदि का उपयोग कर सकते हैं ।

अगर आप किसी अन्य DJ या audio mixing सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर भी रहे हों तब भी इसे एक बार जरुर आजमा के देखिये और अगर आपने ऐसे किसी प्रोग्राम को नहीं चलाया हो तो कोई महंगा प्रोग्राम खरीदने से पहले इसमें अपना हाथ आजमा लीजियेगा ।

सिर्फ 12 एमबी आकार का मुफ्त सॉफ्टवेयर ।



इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

जोडिए दो कंप्यूटर को नए टीम व्युवर से

उपडेट कीजिये अपने कंप्यूटर को टीम व्युवर के नए संस्करण TeamViewer 6.0.11656 से, एक मुफ्त सॉफ्टवेयर

जिससे दो कंप्यूटर जो दुनिया के अलग अलग हिस्सों में चाहे कितनी भी दूरी पर हो इंटरनेट के जरिये जोड़कर उन्हें वैसे ही चलाने जैसे आप सामने बैठे हो और एक से दुसरे कंप्यूटर में फाइल/फोल्डर साझा करने के लिए ।

यही नहीं आप इसके जरिये ऑडियो विडियो चैटिंग भी कर सकते है । खराब कंप्यूटर को किसी मित्र की मदद से ठीक कराने और अपने कंप्यूटर में कहीं से भी काम करने की सुविधा देने वाला आसान और मुफ्त टूल ।
इसका उपयोग करने के लिए दोनों कंप्यूटर में ये सॉफ्टवेयर और इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी ।
फिर एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर को ID और Password की मदद से जोड़ा जा सकेगा । इसका पासवर्ड हर बार बदल जाता है जिससे आपके बिना बताये कोई भी आपके कंप्यूटर से जुड़ नहीं सकता इसलिए ये सुरक्षित भी है ।


एक बहुत उपयोगी औजार सिर्फ 4 एमबी आकार में ,


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

कंप्यूटर से वायरस हटाने का एक आसान उपाय

माइक्रोसॉफ्ट का एक मुफ्त टूल जो आपके वायरस से ग्रस्त कंप्यूटर को ठीक करने में आपकी मदद करेगा । । इस टूल का नाम है Microsoft Safety Scanner और ये एक पोर्टेबल टूल है इसलिए इसे इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं ।

आपको करना ये है की इस टूल को डाउनलोड करें और जिस कंप्यूटर पर इसे चलाना चाहते हैं उसमें पेस्ट करके या फिर पेन ड्राइव से इस पर डबल क्लिक आकर इसे शुरू कर दें ।
फिर ये आपके कंप्यूटर से viruses, malware, spyware को ढूंढकर उन्हें हटा देगा ।

इस टूल की एक खामी है की ये सिर्फ १० दिन तक ही काम में लिया जा सकता है इसलिए जब इसकी जरुरत हो तभी डाउनलोड कर उपयोग करें । तुरंत डाउनलोड करने से हर बार आपको updated virus definitions मिलेगा जो ज्यादा बेहतर तरीके से वायरस से लड़ने में सक्षम होगा ।

इस मुफ्त टूल का आकार है 71 एमबी ये आकार में भारी तो है पर उपयोगी भी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

ये लिंक आपको Microsoft Safety Scanner के डाउनलोड पेज पर ले जाएगी वहां आप Download Now बटन पर क्लिक कर इस टूल को डाउनलोड कर पायेंगे ।

बेहतर डाउनलोडिंग नए डाउनलोड मैनेजर के साथ

डाउनलोड मैनेजर के दो मुख्य लाभ होते है पहला की आप ज्यादा तेजी से डाउनलोड कर सकते हैं और दुसरे के डाउनलोडिंग के काम पर आपका ज्यादा नियंत्रण रहता है ।
एक ऐसा ही मुफ्त डाउनलोड मैनेजर जो आपको आसानी से और ज्यादा तेजी से फाइल्स डाउनलोड करने की सुविधा देता है

डाउनलोड मैनेजर में एक सुविधा होती है सीधे लिंक को Pause/Resume करने का यानि आप किसी फाइल को डाउनलोड कर रहे है और उसे बाद में डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसे Pause कर दें फिर जब उसे डाउनलोड करना चाहे तो Resume कर दें इससे आप जितना हिस्सा डाउनलोड कर चुके है उसके आगे से फाइल डाउनलोड होना शुरू होगा । ऐसी सुविधा वैसे अब सभी नए ब्राउजर्स में भी मिलने लगी है ।

खैर अब बात इस डाउनलोड मैनेजर की इसकी कुछ मुख्य खूबियाँ हैं -

- Integration with Internet Explorer and Mozilla Firefox

- Easy Batch Download

- Flexible Download Scheduler

- Extreme Download Acceleration

- Resumes Broken Downloads

यानि ये आपके इंटरनेट एक्स्प्लोरर और मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स दोनों के साथ मिलकर काम कर सकता है, आप एक साथ कई फाइल्स को डाउनलोड कर सकते हैं, आप चाहे तो आपके द्वारा नियत दिन पर भी फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी, आपके इंटरनेट कनेक्शन के अनुसार जितना संभव हो सके तेज डाउनलोडिंग और रुके हुए डाउनलोडिंग को फिर से शुरू करना ।

अगर आप पहले किसी डाउनलोड मैनेजर का उपयोग कर रहें हैं तो भी ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है ।


सिर्फ 5.4 एमबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।


दूसरी अतिरिक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

पॉवरपॉइंट फाइल से बनाएं विडियो

 











अपने पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन या अन्य फाइल्स को विडियो के रूप में बदलने कि सुविधा देने वाला मुफ्त औजार ।
इसमें आप एक समय में 12 पॉवरपॉइंट फाइल्स को विडियो में बदल पायेंगे ।

130 विडियो फोर्मट्स है चुनने के लिए ।

9.20 एमबी का मुफ्त मजेदार औजार ।


ऑफ़लाइन लीजिये ऑनलाइन का मज़ा...

जी हाँ अगर आपका नेट डिसकनेक्ट हो जाये फिर भी आप ऑनलाइन की तरह ही नेट सर्फिंग कर सकते है |इसके लिए आप जब ऑनलाइन हों तब अपनी मनपसंद वेब साईट को रिकॉर्ड करना होगा ! रिकॉर्ड करने के लिए कई सारे सॉफ्टवेर आजकल मौजूद है | मैं उनमे से कुछ आज बता रहा हूँ :
१) Surfonline: इस सॉफ्टवेर की मदद से आप कोई भी वेब- साईट को डायरेक्ट अपने हार्ड डिस्क में सेव कर सकते है तथा ऑफलाइन होने पर ऑनलाइन की तरह वेब-साईट को सर्फ़ कर सकते है | ये सॉफ्टवेर आपको 30 दिन के फ्री ट्राइल पर मिल जायेगा |

WINDOWS 7 ki tricks

VISTA के बाद WINDOWS 7 आ चुका है | और इसे काफी सराहा भी जा रहा है | क्यूंकि इसमे VISTA से ज्यादा जीवंत दिखने वाली थीम्स, स्क्रीनसेवर,तथा वालपेपर इसको VISTA से काफी अलग बना रहे है | इसका टचस्क्रीन होना इसका मुख्य फीचर है | चलो यहाँ बात करते है कि अपने XP को WINDOWS 7 की लुक कैसे दे सकते है | 
वैसे माइक्रोसॉफ्ट ने किसी थर्ड पार्टी थीम को लोड कराना काफी मुश्किल कर रखा है |इसलिए किसी थर्ड पार्टी की थीम को लोड करने के लिए पहले आपको UxTheme Patcher. नामक सॉफ्टवेर डाउनलोड कराना पड़ेगा | जोकि आपके काम को काफी आसन कर देगा | अगर आपके पीसी पर Windows XP SP2 या इसके पहले का ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आप Windows 7 थीम और UxTheme Patcher एक साथ यहाँ से डाउनलोड कर सकते है |डाउनलोड करने के बाद , सबसे पहले इसे अनजिप करले,फिर multi-patcher फाइल , जोकि UX Theme Patcher फोल्डर में मिलेगी उस पर क्लिक करे |
उसके बाद Windows 7 M1 VS.msstyles फाइल जोकि आपको Themes folder के सबफोल्डर Windows 7 M1 VS मिल जायेगी पर क्लिक करे |
Windows XP SP3 के लिए आपको अलग patcher यहाँ से डाउनलोड करके इंस्टाल करना पड़ेगा |
तो आजमा कर देखिये , और XP में Windows 7 के फीचर का मज़ा लीजिये |

Google Talk Gadget Review

गूगल टॉक हिन्दी चिट्ठाकारों का प्रिय मैसेंजर है। अब यदि घर से बाहर किसी अन्य पीसी पर इंटरनैट सर्फ कर रहे हों तो हम लोग अक्सर जीमेल में अंतर्निहित गूगल चैट का प्रयोग करते हैं। लेकिन इसके लिए एक तरीका और भी है - गूगल टॉक गैजेट का प्रयोग

गूगल टॉक गैजेट आपके ब्राउजर में खुलता है। इसके लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें।

http://talkgadget.google.com/talkgadget/client

आपसे अपने गूगल अकाऊंट पर साइन इन करने को कहा जाएगा जिसके बाद कि आप चैट का आनंद ले सकते हैं।

यह १४ मार्च २००७ को लाँच हुआ था। इसकी कुछ खूबियाँ और कमियाँ निम्न हैं।

खूबियाँ

» डैस्कटॉप क्लाइंट की तरह इसके लिए कुछ डाउनलोड करने की जरुरत नहीं, ब्राउजर में ही खुलता है।

» इसी खूबी के कारण विंडोज समेत लिनक्स तथा मैकिनटोश पर भी काम करता है।

» हर चैट सैशन अलग टैब में खुलता है जिससे कि डैक्सटॉप अव्यवस्थित नहीं होता।

» हाल ही में इसमें ग्रुप चैट की सुविधा जोड़ी गई है। यद्यपि यह अभी काफी बेसिक किस्म की है, इसके बारे में आने वाली एक पोस्ट में बताऊंगा।

» डैस्कटॉप क्लाइंट वाली अधिकतर सुविधाएँ इसमें हैं जो कि जीमेल चैट में नहीं हैं। यह वॉइस कॉल, इमेज/वीडियो प्रिव्यू आदि सुविधाओं से लैस है।

» इसमें याहू मैसेंजर की तरह ग्राफिक स्माइली की सुविधा है जो कि डैस्कटॉप क्लाइंट तथा जीमेल चैट में उपलब्ध नहीं। नीचे दाएँ कोने पर स्माइली दिए गए हैं।

» इसे आप ब्लॉग, वैबपेज आदि में भी लगा सकते हैं, इस बारे एक लेख में अलग से जानकारी दूँगा।

कमियाँ

» इसकी सबसे बड़ी कमी है कि इसमें हिन्दी टाइप नहीं होती। Indic IME जो कि विंडोज में सर्वाधिक कंपैटिबल है वह भी इसमें असफल रहा। हिन्दी टाइप करने के लिए अन्यत्र टाइप कर (नोटपैड/वर्डपैड आदि में) इसमें पेस्ट करनी पड़ती है। (CTRL+V काम करता है SHIFT+INSERT नहीं)

यह एक सबसे बड़ी कमी है जो कि हिन्दी प्रयोक्ताओं को लंबे समय तक इससे दूर रखेगी।

» इसमें अक्षर छोटे-छोटे नजर आते हैं, जिससे पढ़ने में मजा नहीं आता।

» यह कई बार स्वतः डिसकनैक्ट हो जाया करता है। इससे खासकर ग्रुप चैट में बहुत समस्या होती है।

कुल मिलाकर यद्यपि यह डैस्कटॉप क्लाइंट जितना अच्छा तो नहीं लेकिन काम चलाने के लिए ठीक है। यदि आप घर से दूर हों तो इसका प्रयोग किया जा सकता है।

बिना माउस के माउस पोइन्टर कैसे चलाएं

अगर आपका माउस अचानक काम करना बन्द कर दे या आपको बिना माउस के माउस पाइन्टर को चलाना है तो आप क्या करेंगे
इस स्थिति में आप बिना माउस के सहारे अपने कीबोर्ड के द्वारा माउस पाइन्टर को चला सकते हैं
इसके लिये आपको MouseKeys को आन करना होगा
MouseKeys को आन करने के लिये बांया Alt + बांया Shift + Number Lock+Ok दबायें



अब माउस पाइन्टर को चलाने के लिये
7 8 9
4 6
1 2 3
का उपयोग करें क्लिक करने के लिये 5 दबाये


Learn Computer By Mr.Shahid Mirza

LinkWithin2

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Gadget