Shahid Mirza is best programmer in the World

Tuesday, November 8, 2011

शीघ्रतापूर्वक प्रोग्राम खोलना

शीघ्रतापूर्वक प्रोग्राम खोलना (Run Commands)

हम सभी चाहते हैं कि एक के बाद एक कई क्लिक करके अपना समय व्यर्थ न गवाएँ और अपने वांछित प्रोग्राम को शीघ्रतापूर्वक खो लें। तो इसके लिये 'रन' (Run) बहुत बढ़िया साधन है। बस आपको कमांड्स याद होने चाहिये।

यहाँ पर हम 'रन' (Run) बॉक्स में टाइप करने के लिये कुछ कमांड्स दे रहे हैं:

रन बॉक्स खोलने के लिये एंटर+आर (Enter+R) कुंजियों को दबायें या स्टार्टरन (StartRun) का चयन करें।







अब खुलने वाले बॉक्स में निम्न कमांड्स टाइप करें

•केलकुलेटर (Calculator) खोलने के लिये टाइप करें - calc

•कैरेक्टरमैप (Character Map) खोलने के लिये टाइप करें - charmap

•कंट्रोल पैनल (Control Panel) खोलने के लिये टाइप करें - control

•फॉन्ट फोल्डर (Fonts Folder) खोलने के लिये टाइप करें - fonts

•कमाण्ड प्राम्प्ट (Command Prompt) खोलने के लिये टाइप करें - cmd

•माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) खोलने के लिये टाइप करें - winword

•माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) खोलने के लिये टाइप करें - excel

•माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपाइंट (Microsoft Powerpoint) खोलने के लिये टाइप करें - powerpnt

•वर्डपैड (Wordpad) खोलने के लिये टाइप करें - write

•माइक्रोसॉफ्ट पेंट (Microsoft Paint) खोलने के लिये टाइप करें – mspaint/Pbrush

•एक्रोबेट (Acrobat) खोलने के लिये टाइप करें - acrobat





डिव्हाइस मैनेजर (Device Manager) खोलने के लिये टाइप करें - devmgmt.msc

डिस्क डिफ्रैगमेंट (Disk Defragment) खोलने के लिये टाइप करें - dfrg.msc

डिस्क क्लीनअप (Disk Cleanup) खोलने के लिये टाइप करें - cleanmgr

चेक डिस्क (Check Disk) खोलने के लिये टाइप करें - chkdsk

डिस्प्ले प्रापर्टीज़ (Display Properties) खोलने के लिये टाइप करें - desk.cpl

आन स्क्रीन कीबोर्ड (On Screen Keyboard) खोलने के लिये टाइप करें - osk

एड रिमूव्ह प्रोग्राम (Add/Remove Programs) खोलने के लिये टाइप करें - appwiz.cpl

इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) खोलने के लिये टाइप करें - iexplore

फ्रीसेल कॉर्ड गेम (Free Cell Card Game) खोलने के लिये टाइप करें - freecell

हार्ट्स कॉर्ड गेम (Hearts Card Game) खोलने के लिये टाइप करें - mshearts

माइनस्वीपर गेम (Minesweeper Game) खोलने के लिये टाइप करें - winmine

पिनबाल गेम (Pinball Game) खोलने के लिये टाइप करें - pinball

पीसी के रख-रखाव के लिये ध्यान देने योग्य बातें!

पीसी के रख-रखाव के लिये ध्यान देने योग्य बातें! (Maintain your PC!)

अधिकतर लोग कम्प्यूटर खरीद तो लेते हैं किन्तु उसके रख-रखाव के लिये कभी भी ध्यान नहीं देते। यहाँ पर हम कुछ उन छोटी छोटी बातों का उल्लेख करेंगे जिससे आपका पीसी हमेशा टिप-टॉप बना रहे।

•वैसे तो कम्प्यूटर के लिये यूपीएस (UPS - Uninterrupted Power Supply) का इस्तेमाल करना ही चाहिये किन्तु यदि आपके क्षेत्र में अक्सर बिजली चली जाती है तो आप अपने कम्प्यूटर के लिये यूपीएस को अत्यावश्यक ही समझें।

•हम अपने कम्प्यूटर के कैबिनेट, मॉनीटर, कीबोर्ड, माउस की सफाई तो प्रायः करते हैं किन्तु पीसी को ठंडा रखने वाले पंखे (cooling fans) की सफाई की ओर हमारा ध्यान जाता ही नहीं है जबकि यह सबसे अधिक आवश्यक कार्य है। यदि धूल, गंदगी आदि के कारण से पंखा चलना बंद हो गया तो आपके कम्प्यूटर के पॉवर सप्लाय, ग्राफिक्स कॉर्ड, सीपीयू (CPU - Central Processing Unit) को भारी क्षति पहुँचने का अंदेशा रहता है। इसलिये यदि आप अपने पीसी के पंखे की सफाई यदि स्वयं करना नहीं जानते तो समय समय पर (कम से कम तीन माह में एक बार) अपने सर्विस प्रोव्हाइडर से पंखे की सफाई करवाते रहिये।

•अपने हार्डवेयर्स के लिये सही और नवीनतम ड्रायव्हर्स का ही प्रयोग करें। ड्रायव्हर्स के अपडेट हार्डवेयर बनाने वाली कंपनी के वेबसाइट में मुफ्त में उपलब्ध होता है।

•अपने कम्प्यूटर को हमेशा सही अर्थिंग दें, दो पिन वाले प्लग प्रयोग न करें बल्कि अर्थिंग वाले तीन पिन वाले प्लग का ही प्रयोग करें। आवश्यक हो तो अपने इलैक्ट्रिशियन से चेक करवा लें कि सही अर्थिंग मिल रहा है या नहीं।

इंटरनेट एक्सप्लोरर की शॉर्ट कट

विंडोज मीडिया प्लेयर की शॉर्ट कट

विंडोज मीडिया प्लेयर की शॉर्ट कट ( Short cut of Windows Media Player )


कम्प्यूटर स्टार्ट होने में बहुत समय लगता है

कम्प्यूटर स्टार्ट होने में बहुत समय लगता है (Computer take much time to start)

प्रायः जब आप अपना कम्प्यूटर स्टार्ट करते हैं तो डेस्कटॉप तो जल्दी से आ जाता है किन्तु बहुत देर तक माउस एरो में डमरू का चिह्न बना रहता है और वांछित प्रोग्राम को खोलने पर उसके खुलने में बहुत समय लगता है और इस अनावश्यक देरी के कारण आप खीझते हुये बैठे

वास्तव में इस समस्या का कारण आपका स्टार्ट-अप है। होता यह है कि आपके स्टार्ट-अप में बहुत सारे प्रोग्राम्स जुड़ गये रहते हैं और जब तक आपका कम्प्यूटर उन सारे प्रोग्राम्स को भीतर ही भीतर खोल नहीं लेता तब तक स्टार्ट ही नहीं होता। शायद आपको पता हो कि जब कभी भी आप अपने कम्प्यूटर में कोई नया प्रोग्राम डालते हैं तो प्रायः वह स्वतः ही स्वयं को स्टार्ट-अप में जोड़ लेता है।




इस समस्या को सुलझाना बहुत सरल है। सिर्फ नीचे बताये अनुसार कदम उठायें और समस्या से मुक्ति पायें:

1..स्टार्ट (start) बटन को क्लिक करके रन (run) को क्लिक करें तथा खुलने वाले रन बॉक्स में "Msconfig" (बिना कोट्स के) टाइप कर दें -




•अब खुलने वाले सिस्टम कॉन्फिगरेशन यूटिलिटी (System Configuration Utility) के स्टार्ट-अप (Start-up) टैब को क्लिक करें तथा अवांछित प्रोग्राम्स को अनचेक (Uncheck) करें और कम्प्यूटर को रीस्टार्ट कर दें।



•बस हो गया आपके समस्या का समाधान! रीस्टार्ट होने पर आपका कम्प्यूटर स्टार्ट होने के लिये देर नहीं लगायेगा।

कम्प्यूटर का सही रखरखाव

कम्प्यूटर का सही रखरखाव (Proper Maintenance of Computer)

किसी भी प्रकार की कम्प्यूटर समस्या को रोकने का सबसे अच्छा उपाय है कम्प्यूटर का सही रख रखाव। कम्प्यूटर के सही रख-रखाव के लिये निम्न बातें आवश्यक हैं:


1.. इस बात का सदैव ध्यान रखना चाहिये कि कूलिंग फैन (cooling fan) ठीक-ठीक काम कर रहा है। याद रखें कि कूलिंग फैन बंद हो जाने से कम्प्यूटर को बहुत अधिक नुकसान पहुंच सकता है।

2..माह में एक बार CPU के कैबिनेट को खोलकर भीतर जमे हुये धूल धक्कड़ की सफाई करनी चाहिये।

3..CD-Rom को कभी भी हाथ से ठेलकर बंद नहीं करना चाहिये बल्कि उसके लिये प्रयुक्त होने वाले बटन का ही प्रयोग करना चाहिये।

4..अपने कम्प्यूटर के हार्डवेयर ड्राइवर्स (Hardware Drivers) को समय‍-समय पर अपडेट करते रहना चाहिये।

5..अपने कम्प्यूटर को सही अर्थिंग देनी चाहिये। दो प्लग पिन वाले प्लग का प्रयोग न करके सदैव तीन पिनों वाले प्लग का प्रयोग करना चाहिये।

6..जहाँ तक हो सके बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश वाले मौसम में कम्प्यूटर को बंद रखना चाहिये।

कम्प्यूटर धीमा हो गया है

कम्प्यूटर धीमा हो गया है ( Computer has become slow )

आपने महसूस किया होगा कि आपका कम्प्यूटर, जो कि पहले तेज चला करता था, अब अपेक्षाकृत धीमा हो गया है। आइये जानने की कोशिश करें कि आखिर आपका कम्प्यूटर क्यों धीमा हुआ है। कम्प्यूटर के धीमा होने के अनेकों कारण हो सकते हैं। यहाँ पर हम उन मुख्य मुख्य कारणों की सूची बनायेंगे जिनके कारण कम्प्यूटर की गति धीमी हो जाती है। पर चिंता की बात नहीं है क्योंकि कम्प्यूटर की गति को पुनः तेज करने के भी कई उपाय हैं।



आपके कम्प्यूटर के गति धीमी होने के निम्न मुख्य कारण हो सकते हैं:


•कम्प्यूटर के फाइल्स का प्रेगमेन्टेशन (Fragmentation) हो जाने के कारण कम्प्यूटर धीमी गति से चलता है। फाइल्स को पुनः डिफ्रेगमेन्टेड करने के लिये कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क्स को डिस्क डिफ्रेगमेन्टर (disk defragmenter) चला के डिफ्रेगमेन्ट करें।


•कम्प्यूटर की गति धीमी होने का एक कारण स्टार्ट-अप में बहुत सारे प्रोग्राम्स का होना भी है। अतः कम्प्यूटर की गति तेज करने के लिये अवांछित प्रोग्राम्स को स्टार्ट-अप से हटायें।


•विन्डोज के सही तरीके से बंद (close) नहीं होने के कारण तथा और भी अन्य कारणों से सिस्टम फाइल्स खराब (damage) हो जाते हैं। उन्हें सुधारने के लिये अपने कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क्स को स्कैनडिस्क (scandisk) चला के स्कैन करें।


•कम्प्यूटर में आवश्यकता से अधिक प्रोग्राम्स इन्सटाल (instal) होने के कारण भी कम्प्यूटर की गति धीमी हो जाती है। अतः अपने कम्प्यूटर से अवांछित प्रोग्राम्स को अनइंस्टाल (Uninstal) करें।

अपने कम्प्यूटर को डिफ्रैग करें

अपने कम्प्यूटर को डिफ्रैग करें (Defrag your computer)

कम्प्यूटर (Computer) के लगातार उपयोग करते रहने से उसके भीतर के फाइल्स फ्रैगमेन्टेड (Fragmented) होते रहते हैं और परिणामस्वरूप कम्प्यूटर की गति धीमी होती जाती है। अतः कम्प्यूटर की गति को पुनः तेज करने के लिये एक निश्चित अन्तराल में कम्प्यूटर को डिफ्रैग (Defrag) करते रहना चाहिये।

कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क्स को डिफ्रैग (Defrag) करने के लिये विन्डोज डिस्क डिफ्रैगमेन्टर (Disk Defragmenter) टूल प्रदान करता है। कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क्स को डिफ्रैग करना बहुत आसान है। हम यहाँ पर आपको बतायेंगे कि डिस्क डिफ्रैगमेन्टर का प्रयोग कैसे किया जाता है।


•डिस्क डिफ्रैगमेन्टर का प्रयोग करने के लिये स्टार्ट/आल प्रोग्राम्स/एसेसरीज/सिस्टम टूल्स/डिस्क डिफ्रैगमेन्टर को क्लिक करें।

कम्प्यूटर के हार्डडिस्क को स्कैन करें

विन्डोज के सही प्रकार से बंद नहीं होने तथा अन्य कई कारणों से सिस्टम फाइल्स (System Files) डेमेज हो जाते है। समय-समय पर इन डेमेज्ड सिस्टम फाइल्स (Damage system files) को सुधारना अति आवश्यक है क्योंकि इनके कारण कम्प्यूटर की गति धीमी हो जाती है।

कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क्स को स्कैन (Scan) करने के लिये विन्डोज स्कैनडिस्क (Scandisk) टूल प्रदान करता है। कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क्स को स्कैन करना बहुत आसान है। हम यहाँ पर आपको बतायेंगे कि स्कैनडिस्क का प्रयोग कैसे किया जाता है।

Open the Scandisk

Going to Start/All Programs/Accessories/System Tools/Scandisk।


• हार्डडिस्क को स्कैन करने के लिये स्टार्टरन को क्लिक करके रन बाक्स को खोलें और उसमें "sfc/scannow" (बगैर कोट्स के) टाईप कर दें तथा ओके को क्लिक कर दें।
• बस इतने से ही स्कैनिंग शुरू हो जायेगा। ( By Mr. Shahid Mirza )

विन्डोज एक्स पी कैसे इंस्टाल करे |
































LinkWithin2

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Gadget