Shahid Mirza is best programmer in the World

Wednesday, November 9, 2011

आपरेटिंग सिस्टम के प्रकार

उपयोगकर्ता की गिनती के आधार पर आपरेटिंग सिस्टम को दो भागो मे विभाजित किया गया है

1)एकल उपयोगकर्ता
एकल उपयोगकर्ता आपरेटिंग सिस्टम वह आपरेटिंग सिस्टम है जिसमे एक समय मे केवल एक उपयोगकर्ता काम कर सकता है ।

2)बहुल उपयोगकर्ता
वह आपरेटिंग सिस्टम जिसमे एक से अधिक उपयोगकर्ता एक ही समय मे काम कर सकते कर सकते है

काम करने के मोड के आधार पर भी इसे दो भागो मे विभाजित किया गया है ।

1)कैरेक्टर यूजर इंटरफेस
जब उपयोगकर्ता सिस्टम के साथ कैरेक्टर के द्वारा सूचना देता है तो इस आपरेटिंग सिस्टम को कैरेक्टर यूजर इंटरफेस कहते है
उदाहरण डॉस, यूनिक्स

2)ग्राफिकल यूजर इंटरफेस
जब उपयोग कर्ता कम्पयुटर से चित्रो के द्वारा सूचना का आदान प्रदान करता है तो इसे ग्राफिकल यूजर इंटरफेस कहा जाता है ।


आपरेटिंग सिस्टम के प्रकार ( Types of windows )

वैसे तो विभिन्न कालों में विभिन्न आपरेटिंग सिस्टमों का निर्माण हुआ पर प्रमुख रूप से प्रयोग किये जाने वाले लोकप्रिय आपरेटिंग सिस्टम की सूची नीचे दी जा रही है:


<!--[if !supportLists]-->01 <!--[endif]-->लिनक्स (Linux)


<!--[if !supportLists]-->02 <!--[endif]-->मैक एस (MacOS)


<!--[if !supportLists]-->03 <!--[endif]-->एमएस डाज (MS-DOS)


<!--[if !supportLists]-->04 <!--[endif]-->आईबीएम ओएश/2 (IBM OS/2)


<!--[if !supportLists]-->05 <!--[endif]-->यूनिक्स (Unix)


<!--[if !supportLists]-->06 <!--[endif]-->विन्डोज सीई (Windows CE)


<!--[if !supportLists]-->07 <!--[endif]-->विन्डोज 3.x (Windows 3.x)


<!--[if !supportLists]-->08 <!--[endif]-->विन्डोज 95 (Windows 95)


<!--[if !supportLists]-->09 <!--[endif]-->विन्डोज 98 (Windows 98)


<!--[if !supportLists]-->10 <!--[endif]-->विन्डोज 98 एस ई (Windows 98 SE)


<!--[if !supportLists]-->11 <!--[endif]-->विन्डोज एमई (Windows ME)


<!--[if !supportLists]-->12 <!--[endif]-->विन्डोज एनटी (Windows NT)


<!--[if !supportLists]-->13 <!--[endif]-->विन्डोज 2000 (Windows 2000)


<!--[if !supportLists]-->14 <!--[endif]-->विन्डोज एक्सपी (Windows XP)


<!--[if !supportLists]-->15 <!--[endif]-->विन्डोज व्हिस्टा (Windows Vista)

No comments:

LinkWithin2

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Gadget