Shahid Mirza is best programmer in the World

Sunday, November 13, 2011

इन्टरनेट सॉफ्टवेयर या वेब ब्राउजर क्या है

इन्टरनेट सॉफ्टवेयर या वेब ब्राउजर

वेब एक विशाल पुस्तक की तरह हैं तथा वेब ब्राउजर एक सोफ्टवेयर हैं जो कंप्यूटर को इन्टरनेट से जोड़ता हैं. कुछ वेब ब्राउजर निम्नलिखित हैं-

1. माइक्रोसॉफ्ट इंटरनेट एक्सप्लोरर

2. मोजिला फ़ायरफोक्स

3. नेटस्केप नेविगेटर

4. ओपेरा

5. गूगल क्रोम

6. JOVIAL INSTITUTE lOGO


इन सोफ्टवेयर का उपयोग कर हमलोग इन्टरनेट से जुड़ सकते हैं, तथा वेब से अपनी पसंद की जानकारियाँ प्राप्त कर सकते हैं. वेब ब्राउजर का प्रयोग कर हम लोग किसी विशेष पेज या लोकेशन पर उसके पता (Address) को टाइप कर जा सकते हैं. URL (Universal resources locater) में प्रयुक्त हो रहे टूल्स और इन्टरनेट पता दोनों रहता हैं. जैसे – URL http://www.jovialinstitute.blogspot.com में टूल्स http (hypertext transfer protocol- यह एक प्रोटोकॉल अर्थार्त एक पूर्व से निर्धारित नियम हैं जिसका काम संकेत को दिए गए इन्टरनेट पता पर भेजना हैं) हैं और इंटरनेट पता www.jovialinstitute.blogspot.com हैं.

No comments:

LinkWithin2

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Gadget