Shahid Mirza is best programmer in the World

Wednesday, March 7, 2012

कंप्यूटर से वायरस हटाने का एक आसान उपाय

माइक्रोसॉफ्ट का एक मुफ्त टूल जो आपके वायरस से ग्रस्त कंप्यूटर को ठीक करने में आपकी मदद करेगा । । इस टूल का नाम है Microsoft Safety Scanner और ये एक पोर्टेबल टूल है इसलिए इसे इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं ।

आपको करना ये है की इस टूल को डाउनलोड करें और जिस कंप्यूटर पर इसे चलाना चाहते हैं उसमें पेस्ट करके या फिर पेन ड्राइव से इस पर डबल क्लिक आकर इसे शुरू कर दें ।
फिर ये आपके कंप्यूटर से viruses, malware, spyware को ढूंढकर उन्हें हटा देगा ।

इस टूल की एक खामी है की ये सिर्फ १० दिन तक ही काम में लिया जा सकता है इसलिए जब इसकी जरुरत हो तभी डाउनलोड कर उपयोग करें । तुरंत डाउनलोड करने से हर बार आपको updated virus definitions मिलेगा जो ज्यादा बेहतर तरीके से वायरस से लड़ने में सक्षम होगा ।

इस मुफ्त टूल का आकार है 71 एमबी ये आकार में भारी तो है पर उपयोगी भी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

ये लिंक आपको Microsoft Safety Scanner के डाउनलोड पेज पर ले जाएगी वहां आप Download Now बटन पर क्लिक कर इस टूल को डाउनलोड कर पायेंगे ।

No comments:

LinkWithin2

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Gadget