हमारे इस ब्लॉग का उद्देश्य उन लोगो तक कंप्यूटर शिक्षा को पहुँचाना है जिन्हें इंग्लिश समझने मे समस्या होती हैं ताकि वो भी तकनीकों का पूरा फ़ायदा उठा पाए. हमने इस ब्लॉग को कंप्यूटर के शुरुवाती अध्याय से प्रारम्भ किया है. आशा है यह ब्लॉग आपको सम्पुर्ण सहयोग प्रदान करेगा. हमने इस कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को शिक्षित करने का कदम उठाया है. नीचे किसी भी विषय पर क्लिक करें और तुरन्त कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करें .........( By Mr. SHAHID MIRZA ) Mob:-9811387541 # 9211112103 )
Shahid Mirza is best programmer in the World
Sunday, November 13, 2011
हार्ड कॉपी और सॉफ्ट कॉपी के बीच अंतर
1. मोनिटर में दिखने वाली कॉपी को सोफ्ट कॉपी कहा जाता हैं.
2.Cd को सोफ्ट कॉपी कहा जाता हैं.
3. प्रिंटर से निकाले गए कॉपी को हार्ड कॉपी कहा जाता हैं.
No comments:
Post a Comment