आइडिया मोबाइल कंपनी का विज्ञापन अब जल्दी ही हकीकत में बदलने वाला है भारत के 10 बैंकों के समूह ने { National Payments Corporation of India (NPCI) } की स्थापना की है “Interbank Mobile Payment Service (IMPS)” सेवा के लिए ।
ये सेवा एक मोबाइल फ़ोन के द्वारा एस एम एस या मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये अपने बैंक अकाउंट से चौबीस घंटे सातो दिन पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देगा ।
इसमें आप सिर्फ अपने बैंक अकाउन्ट्स ही नहीं National Payments Corporation of India (NPCI में शामिल 10 बैंक के उपयोगकर्ताओं द्वारा लेनदेन कर सकते हैं । मतलब ये की आप अपने अकाउंट से पैसे 10 बैंक कंपनियों के ग्राहकों में से किसी को भेज सकते है और इन 10 बैंको के ग्राहक इसी सेवा के द्वारा आपको भी पैसे भेज पायेंगे ।
ये प्रक्रिया जिस तकनीक पर काम करती है उसका नाम है Mobile Money Identifiers (MMIDs) ये एक 7 अंकों का सुरक्षा अंक होता है जो आपका बैंक आपके लिए जारी करेगा ।
पैसो के लेनदेन के लिए आपका मोबाइल नंबर और Mobile Money Identifiers (MMIDs) दोनों ही आवश्यक होंगे । मतलब आपका मोबाइल नंबर आपका यूजरनेम है और Mobile Money Identifiers (MMIDs) आपका पासवर्ड ।
इसमें आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर एक प्रोग्राम इंस्टाल करना होगा अगर आपके पास अधिक सुविधाओं वाला मोबाइल फ़ोन नहीं है तब आप एस एम एस के द्वारा भी इस सेवा का प्रयोग कर पायेंगे । हाँ प्रत्येक एस एम एस का शुल्क 2 रुपये तक होगा जो आपको चुकाना होगा । इस सुविधा के द्वारा आप एक दिन में अधिकतम 50000 रुपये तक भेज सकते हैं ।
अभी State Bank of India (SBI), Bank of India (BOI), Union Bank of India, ICICI Bank, HDFC, AXIS Bank, Yes bank जैसे बैंक्स इस सुविधा के साथ है 7 बैंकों में इसे शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है और जल्दी 22 और बैंकों के इसे अपनाने की संभावना है ।
अधिक जानकारी आप National Payments Corporation of India (NPCI) की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं ।
No comments:
Post a Comment