अक्सर वायरस के हमले के बाद कंप्यूटर की कुछ जरुरी और उपयोगी सेवाओ का प्रयोग वायरस द्वारा रोक दिया जाता है विशेषकर ऐसी सेवाएँ जिससे वायरस को हटाया जा सकता हो जैसे Task Manager या Registry Editor । एंटी वायरस का प्रयोग कर वायरस हटाने के बाद भी ये सेवाएँ शुरू नहीं हो पाती ।इन जरुरी सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए एक छोटा उपयोगी औजार जो विंडोज के सभी संस्करणों में उपयोग किया जा सकता है । आपको बस एक या सभी सेवाओ को चुनकर ReEnable बटन पर क्लिक करना है । 773 केबी आकार का छोटा पोर्टेबल मुफ्त औजार इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं ।
हमारे इस ब्लॉग का उद्देश्य उन लोगो तक कंप्यूटर शिक्षा को पहुँचाना है जिन्हें इंग्लिश समझने मे समस्या होती हैं ताकि वो भी तकनीकों का पूरा फ़ायदा उठा पाए. हमने इस ब्लॉग को कंप्यूटर के शुरुवाती अध्याय से प्रारम्भ किया है. आशा है यह ब्लॉग आपको सम्पुर्ण सहयोग प्रदान करेगा. हमने इस कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को शिक्षित करने का कदम उठाया है. नीचे किसी भी विषय पर क्लिक करें और तुरन्त कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करें .........( By Mr. SHAHID MIRZA ) Mob:-9811387541 # 9211112103 )
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment