इंटरनेट कनेक्शन में आने वाली बहुत से समस्याओं को ठीक करने में सक्षम एक औजार आपके लिए । अगर आपको कोई समस्या है तो इसमें उपलब्ध विकल्प में से उसे चुने और एक क्लिक में ये टूल आपके लिए उस समस्या को सुधार देगा ।
अगर आपके कंप्यूटर पर वायरस आदि का हमला हुआ है और इंटरनेट नहीं चल रहा, अगर आप सिर्फ कुछ वेबपेज ही देख पा रहे है और कुछ नहीं, आपका इंटरनेट एक्स्प्लोरर एरर मैसेज दिखा रहा हो, सुरक्षित वेबसाईट जैसे बैंक मनी ट्रान्सफर आदि पर आप न जा पा रहे हो, इंटरनेट एक्स्प्लोरर बार बार बंद हो जा रहा हो ।
इन सब समस्याओं के लिए ये टूल एक बढ़िया उपाय है ।
सिर्फ 433 केबी आकर का मुफ्त पोर्टेबल औजार इन्स्टाल करने की भी जरुरत नहीं ।
No comments:
Post a Comment