जिससे दो कंप्यूटर जो दुनिया के अलग अलग हिस्सों में चाहे कितनी भी दूरी पर हो इंटरनेट के जरिये जोड़कर उन्हें वैसे ही चलाने जैसे आप सामने बैठे हो और एक से दुसरे कंप्यूटर में फाइल/फोल्डर साझा करने के लिए ।
यही नहीं आप इसके जरिये ऑडियो विडियो चैटिंग भी कर सकते है । खराब कंप्यूटर को किसी मित्र की मदद से ठीक कराने और अपने कंप्यूटर में कहीं से भी काम करने की सुविधा देने वाला आसान और मुफ्त टूल ।
इसका उपयोग करने के लिए दोनों कंप्यूटर में ये सॉफ्टवेयर और इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी ।
फिर एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर को ID और Password की मदद से जोड़ा जा सकेगा । इसका पासवर्ड हर बार बदल जाता है जिससे आपके बिना बताये कोई भी आपके कंप्यूटर से जुड़ नहीं सकता इसलिए ये सुरक्षित भी है ।
एक बहुत उपयोगी औजार सिर्फ 4 एमबी आकार में ,
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
No comments:
Post a Comment