Shahid Mirza is best programmer in the World

Wednesday, March 7, 2012

WINDOWS 7 ki tricks

VISTA के बाद WINDOWS 7 आ चुका है | और इसे काफी सराहा भी जा रहा है | क्यूंकि इसमे VISTA से ज्यादा जीवंत दिखने वाली थीम्स, स्क्रीनसेवर,तथा वालपेपर इसको VISTA से काफी अलग बना रहे है | इसका टचस्क्रीन होना इसका मुख्य फीचर है | चलो यहाँ बात करते है कि अपने XP को WINDOWS 7 की लुक कैसे दे सकते है | 
वैसे माइक्रोसॉफ्ट ने किसी थर्ड पार्टी थीम को लोड कराना काफी मुश्किल कर रखा है |इसलिए किसी थर्ड पार्टी की थीम को लोड करने के लिए पहले आपको UxTheme Patcher. नामक सॉफ्टवेर डाउनलोड कराना पड़ेगा | जोकि आपके काम को काफी आसन कर देगा | अगर आपके पीसी पर Windows XP SP2 या इसके पहले का ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आप Windows 7 थीम और UxTheme Patcher एक साथ यहाँ से डाउनलोड कर सकते है |डाउनलोड करने के बाद , सबसे पहले इसे अनजिप करले,फिर multi-patcher फाइल , जोकि UX Theme Patcher फोल्डर में मिलेगी उस पर क्लिक करे |
उसके बाद Windows 7 M1 VS.msstyles फाइल जोकि आपको Themes folder के सबफोल्डर Windows 7 M1 VS मिल जायेगी पर क्लिक करे |
Windows XP SP3 के लिए आपको अलग patcher यहाँ से डाउनलोड करके इंस्टाल करना पड़ेगा |
तो आजमा कर देखिये , और XP में Windows 7 के फीचर का मज़ा लीजिये |

No comments:

LinkWithin2

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Gadget