Shahid Mirza is best programmer in the World

Thursday, March 8, 2012

इन्टनेट पर चल रहा कोई भी विडियो डाउनलोड करें

हम अकसर किसी वेबपेज या विडियो साईट पर चल रहा विडियो डाउनलोड करना चाहते है यूट्यूब जैसे साईट से विडियो डाउनलोड करने के लिए टूल्स और वेबसाइट तो हैं पर अन्य वेबसाइट के लिए अलग अलग तरीके अपनाने पड़ते हैं । पर अगर आप चाहें तो अपने फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर में एक क्लिक करके ही उस वेबपेज पर चल रहे विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं ।

शायद सबसे आसान तरीका है है ये न कोई वेबसाइट न कोई सॉफ्टवेयर बस एक एड ऑन जो आपको अपने फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर में जोड़ना है और आप वेबपेज पर चल रहे विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं ।

इस एड ऑन का नाम है video download helper और ये फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर के ही लिए है . इससे आप लगभग सभी प्रमुख साईट से विडियो डाउनलोड कर सकते हैं मैंने ऐसी कुछ ही साईट देखी है जिसपे ये काम नहीं करता पर 95 प्रतिशत वेबसाइट पर ये उपयोगी है और यूट्यूब के लिए तो ये शायद सर्वश्रेष्ठ उपाय है ।

इस एड ऑन को अपने फ़ायरफ़ॉक्स में जोड़ने यहाँ क्लिक करें ।

इस एड ऑन को इंस्टाल कर लेने के बाद ये बाद ये आपके मेनू बार में एक आइकन के रूप में दिखाई देने लगेगा । अब आपको जब विडियो डाउनलोड करना हो तो विडियो चलायें और उस वेबपेज पर इस आइकन पर क्लिक करें आपको विडियो फाइल की लिंक दिखाई देगी कुछ इस तरह


दूसरा तरीका ये है की आप विडियो वाले वेबपेज पर राईट क्लिक करें और मेनू में Download Helper फिर Media पर क्लिक करे आपको विडियो फाइल की लिंक दिखाई देगी इस पर क्लिक करने से आपकी फाइल डाउनलोड होने लगेगी ।

अब कुछ सेटिंग्स
विडियो डाउनलोड होने के स्थान को बदलने के लिए
मेनू बार में Tools > Download Helper > Preferences पर या फिर कसी भी वेबपेज पर राईट क्लिक करके Download Helper > Preferences पर क्लिक करें ।
अब नए विंडो में Services टैब पर फिर Download टैब पर क्लिक करें ।
अब Change Directory बटन पर क्लिक करके वो फोल्डर चुन लें जहाँ आप विडियो रखना चाहते हैं ।


ध्यान रखें कि विडियो डाउनलोड करते हुए विडियो वाले वेबपेज को बंद कर दें ताकि आपके विडियो डाउनलोड होने की गति अच्छी रहे ।


ये एक बहुत लोकप्रिय एड ऑन है पर अभी अभी इसे फ़ायरफ़ॉक्स ने ब्राउजर को धीमा करने वाले एड ऑन्स की सूची में शामिल किया है पर ये जितना उपयोगी है उसकी तुलना में इतनी तकलीफ उठाई जा सकती है ।

1 comment:

jacielaoatis said...

Best Casinos with Blackjack in Las Vegas (Nevada) | MapYRO
Best 경기도 출장마사지 Casinos with Blackjack in Las Vegas (Nevada) We have 거제 출장마사지 been 시흥 출장샵 to Las Vegas casinos a few times and it's hard to fault 부산광역 출장샵 them. 울산광역 출장마사지

LinkWithin2

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Gadget