कम्प्यूटर स्टार्ट होने में बहुत समय लगता है (Computer take much time to start)
प्रायः जब आप अपना कम्प्यूटर स्टार्ट करते हैं तो डेस्कटॉप तो जल्दी से आ जाता है किन्तु बहुत देर तक माउस एरो में डमरू का चिह्न बना रहता है और वांछित प्रोग्राम को खोलने पर उसके खुलने में बहुत समय लगता है और इस अनावश्यक देरी के कारण आप खीझते हुये बैठे
वास्तव में इस समस्या का कारण आपका स्टार्ट-अप है। होता यह है कि आपके स्टार्ट-अप में बहुत सारे प्रोग्राम्स जुड़ गये रहते हैं और जब तक आपका कम्प्यूटर उन सारे प्रोग्राम्स को भीतर ही भीतर खोल नहीं लेता तब तक स्टार्ट ही नहीं होता। शायद आपको पता हो कि जब कभी भी आप अपने कम्प्यूटर में कोई नया प्रोग्राम डालते हैं तो प्रायः वह स्वतः ही स्वयं को स्टार्ट-अप में जोड़ लेता है।
प्रायः जब आप अपना कम्प्यूटर स्टार्ट करते हैं तो डेस्कटॉप तो जल्दी से आ जाता है किन्तु बहुत देर तक माउस एरो में डमरू का चिह्न बना रहता है और वांछित प्रोग्राम को खोलने पर उसके खुलने में बहुत समय लगता है और इस अनावश्यक देरी के कारण आप खीझते हुये बैठे
वास्तव में इस समस्या का कारण आपका स्टार्ट-अप है। होता यह है कि आपके स्टार्ट-अप में बहुत सारे प्रोग्राम्स जुड़ गये रहते हैं और जब तक आपका कम्प्यूटर उन सारे प्रोग्राम्स को भीतर ही भीतर खोल नहीं लेता तब तक स्टार्ट ही नहीं होता। शायद आपको पता हो कि जब कभी भी आप अपने कम्प्यूटर में कोई नया प्रोग्राम डालते हैं तो प्रायः वह स्वतः ही स्वयं को स्टार्ट-अप में जोड़ लेता है।
इस समस्या को सुलझाना बहुत सरल है। सिर्फ नीचे बताये अनुसार कदम उठायें और समस्या से मुक्ति पायें:
1..स्टार्ट (start) बटन को क्लिक करके रन (run) को क्लिक करें तथा खुलने वाले रन बॉक्स में "Msconfig" (बिना कोट्स के) टाइप कर दें -
1..स्टार्ट (start) बटन को क्लिक करके रन (run) को क्लिक करें तथा खुलने वाले रन बॉक्स में "Msconfig" (बिना कोट्स के) टाइप कर दें -
•अब खुलने वाले सिस्टम कॉन्फिगरेशन यूटिलिटी (System Configuration Utility) के स्टार्ट-अप (Start-up) टैब को क्लिक करें तथा अवांछित प्रोग्राम्स को अनचेक (Uncheck) करें और कम्प्यूटर को रीस्टार्ट कर दें।
•बस हो गया आपके समस्या का समाधान! रीस्टार्ट होने पर आपका कम्प्यूटर स्टार्ट होने के लिये देर नहीं लगायेगा।
No comments:
Post a Comment