किसी भी प्रकार की कम्प्यूटर समस्या को रोकने का सबसे अच्छा उपाय है कम्प्यूटर का सही रख रखाव। कम्प्यूटर के सही रख-रखाव के लिये निम्न बातें आवश्यक हैं:
2..माह में एक बार CPU के कैबिनेट को खोलकर भीतर जमे हुये धूल धक्कड़ की सफाई करनी चाहिये।
3..CD-Rom को कभी भी हाथ से ठेलकर बंद नहीं करना चाहिये बल्कि उसके लिये प्रयुक्त होने वाले बटन का ही प्रयोग करना चाहिये।
4..अपने कम्प्यूटर के हार्डवेयर ड्राइवर्स (Hardware Drivers) को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिये।
5..अपने कम्प्यूटर को सही अर्थिंग देनी चाहिये। दो प्लग पिन वाले प्लग का प्रयोग न करके सदैव तीन पिनों वाले प्लग का प्रयोग करना चाहिये।
6..जहाँ तक हो सके बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश वाले मौसम में कम्प्यूटर को बंद रखना चाहिये।
No comments:
Post a Comment