हम सभी चाहते हैं कि एक के बाद एक कई क्लिक करके अपना समय व्यर्थ न गवाएँ और अपने वांछित प्रोग्राम को शीघ्रतापूर्वक खो लें। तो इसके लिये 'रन' (Run) बहुत बढ़िया साधन है। बस आपको कमांड्स याद होने चाहिये।
यहाँ पर हम 'रन' (Run) बॉक्स में टाइप करने के लिये कुछ कमांड्स दे रहे हैं:
रन बॉक्स खोलने के लिये एंटर+आर (Enter+R) कुंजियों को दबायें या स्टार्टरन (StartRun) का चयन करें।
अब खुलने वाले बॉक्स में निम्न कमांड्स टाइप करें
•केलकुलेटर (Calculator) खोलने के लिये टाइप करें - calc
•कैरेक्टरमैप (Character Map) खोलने के लिये टाइप करें - charmap
•कंट्रोल पैनल (Control Panel) खोलने के लिये टाइप करें - control
•फॉन्ट फोल्डर (Fonts Folder) खोलने के लिये टाइप करें - fonts
•कमाण्ड प्राम्प्ट (Command Prompt) खोलने के लिये टाइप करें - cmd
•माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) खोलने के लिये टाइप करें - winword
•माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल (Microsoft Excel) खोलने के लिये टाइप करें - excel
•माइक्रोसॉफ्ट पॉवरपाइंट (Microsoft Powerpoint) खोलने के लिये टाइप करें - powerpnt
•वर्डपैड (Wordpad) खोलने के लिये टाइप करें - write
•माइक्रोसॉफ्ट पेंट (Microsoft Paint) खोलने के लिये टाइप करें – mspaint/Pbrush
•एक्रोबेट (Acrobat) खोलने के लिये टाइप करें - acrobat
डिव्हाइस मैनेजर (Device Manager) खोलने के लिये टाइप करें - devmgmt.msc
डिस्क डिफ्रैगमेंट (Disk Defragment) खोलने के लिये टाइप करें - dfrg.msc
डिस्क क्लीनअप (Disk Cleanup) खोलने के लिये टाइप करें - cleanmgr
चेक डिस्क (Check Disk) खोलने के लिये टाइप करें - chkdsk
डिस्प्ले प्रापर्टीज़ (Display Properties) खोलने के लिये टाइप करें - desk.cpl
आन स्क्रीन कीबोर्ड (On Screen Keyboard) खोलने के लिये टाइप करें - osk
एड रिमूव्ह प्रोग्राम (Add/Remove Programs) खोलने के लिये टाइप करें - appwiz.cpl
इंटरनेट एक्सप्लोरर (Internet Explorer) खोलने के लिये टाइप करें - iexplore
फ्रीसेल कॉर्ड गेम (Free Cell Card Game) खोलने के लिये टाइप करें - freecell
हार्ट्स कॉर्ड गेम (Hearts Card Game) खोलने के लिये टाइप करें - mshearts
माइनस्वीपर गेम (Minesweeper Game) खोलने के लिये टाइप करें - winmine
पिनबाल गेम (Pinball Game) खोलने के लिये टाइप करें - pinball
No comments:
Post a Comment