अपने कम्प्यूटर को डिफ्रैग करें (Defrag your computer)
कम्प्यूटर (Computer) के लगातार उपयोग करते रहने से उसके भीतर के फाइल्स फ्रैगमेन्टेड (Fragmented) होते रहते हैं और परिणामस्वरूप कम्प्यूटर की गति धीमी होती जाती है। अतः कम्प्यूटर की गति को पुनः तेज करने के लिये एक निश्चित अन्तराल में कम्प्यूटर को डिफ्रैग (Defrag) करते रहना चाहिये।
कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क्स को डिफ्रैग (Defrag) करने के लिये विन्डोज डिस्क डिफ्रैगमेन्टर (Disk Defragmenter) टूल प्रदान करता है। कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क्स को डिफ्रैग करना बहुत आसान है। हम यहाँ पर आपको बतायेंगे कि डिस्क डिफ्रैगमेन्टर का प्रयोग कैसे किया जाता है।
कम्प्यूटर (Computer) के लगातार उपयोग करते रहने से उसके भीतर के फाइल्स फ्रैगमेन्टेड (Fragmented) होते रहते हैं और परिणामस्वरूप कम्प्यूटर की गति धीमी होती जाती है। अतः कम्प्यूटर की गति को पुनः तेज करने के लिये एक निश्चित अन्तराल में कम्प्यूटर को डिफ्रैग (Defrag) करते रहना चाहिये।
कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क्स को डिफ्रैग (Defrag) करने के लिये विन्डोज डिस्क डिफ्रैगमेन्टर (Disk Defragmenter) टूल प्रदान करता है। कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क्स को डिफ्रैग करना बहुत आसान है। हम यहाँ पर आपको बतायेंगे कि डिस्क डिफ्रैगमेन्टर का प्रयोग कैसे किया जाता है।
•डिस्क डिफ्रैगमेन्टर का प्रयोग करने के लिये स्टार्ट/आल प्रोग्राम्स/एसेसरीज/सिस्टम टूल्स/डिस्क डिफ्रैगमेन्टर को क्लिक करें।
No comments:
Post a Comment