Shahid Mirza is best programmer in the World

Tuesday, November 8, 2011

कम्प्यूटर के हार्डडिस्क को स्कैन करें

विन्डोज के सही प्रकार से बंद नहीं होने तथा अन्य कई कारणों से सिस्टम फाइल्स (System Files) डेमेज हो जाते है। समय-समय पर इन डेमेज्ड सिस्टम फाइल्स (Damage system files) को सुधारना अति आवश्यक है क्योंकि इनके कारण कम्प्यूटर की गति धीमी हो जाती है।

कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क्स को स्कैन (Scan) करने के लिये विन्डोज स्कैनडिस्क (Scandisk) टूल प्रदान करता है। कम्प्यूटर के हार्ड डिस्क्स को स्कैन करना बहुत आसान है। हम यहाँ पर आपको बतायेंगे कि स्कैनडिस्क का प्रयोग कैसे किया जाता है।

Open the Scandisk

Going to Start/All Programs/Accessories/System Tools/Scandisk।


• हार्डडिस्क को स्कैन करने के लिये स्टार्टरन को क्लिक करके रन बाक्स को खोलें और उसमें "sfc/scannow" (बगैर कोट्स के) टाईप कर दें तथा ओके को क्लिक कर दें।
• बस इतने से ही स्कैनिंग शुरू हो जायेगा। ( By Mr. Shahid Mirza )

No comments:

LinkWithin2

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Gadget