आज हर किसी के पास मोबाइल है मोबाइल के आने से हमारी जिंदगी मे बहुत बदलाव आये है पर कभी कभी मोबाइल की वजह से हमारी लाइफ मे परेशानी भी आती है सबसे बडी परेशानी तब आती है जब किसी अनजाने नम्बर से बार बार काल आती है या फिर जब आपकी आफिस की छुटटी होती है और आपके बॉस या कोई ओर आपको बार बार फोन कर के तंग करते है मेरे साथ अक्सर ऐसा होता था। छुटटी वाले दिन मूझे अपना मोबाइल बंद करना पडता था पर जब से मैने नोकिया का N73 लिया है मेरी परेशानी दूर हो चूकी है। क्योकि इस मोबाईल मे मैने ब्लेकलिस्ट नाम का ऐसा सोफ्टवेयर डाला है जो किसी भी नम्बर को लोक कर देता है जब तक आपका ब्लेकलिस्ट सोफ्टवेयर ऑन रहता है तब तक कोई आपको फोन नही कर सकता ये सोफ्टवेयर लगभग नोकिया के सारे मलटीमीडिया फोन मे डल सकता है अगर आप भी इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते है तो यहॉ क्लिक करे और अपनी छुटटी वाले दिन बस अपनो के करीब रहें
आप गुगल पर भी जाकर अपने मोबाइल के लिए ब्लेकलिस्ट सोफ्टवेयर सर्च कर सकते है
आप गुगल पर भी जाकर अपने मोबाइल के लिए ब्लेकलिस्ट सोफ्टवेयर सर्च कर सकते है
No comments:
Post a Comment