कई बार ऐसा होता है कि आप इंटरनेट ब्राउजर के रूप मे फायरफॉक्स का इस्तेमाल कर रहे है अचानक कोई वेबसाइट इंटरनेट एक्सप्लोरर की मांग करने लगती है। इस समस्या का बहुत आसान समाधान है। इसके लिए आपको एक एड ऑन की जरूरत होती है जिसे आईई-टैब कहते है।
फायरफॉक्स स्टार्ट करें और एड्रेस बार मे टाइप करें (www.snipurl.com/hebz3) और एंटर करें। एड टू फायरफॉक्स बटन पर क्लिक करें। जब सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने वाली विंडो दिखाई दे तो आईई टेब एंट्री को क्लिक करें और फिर इंस्टॉल करें। जब इंस्टॉलेशन पूरा हो जाए तो रिस्टार्ट फायरफॉक्स बटन को क्लिक करें। जब दोबारा फायरफॉक्स स्टार्ट होगा तो आपको इंटरनेट एक्सप्लोरर लोगो के साथ एक नया टैब दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर आप इंटरनेट एक्सप्लोरर का टैब खोल सकते है।
No comments:
Post a Comment