Shahid Mirza is best programmer in the World

Sunday, March 4, 2012

ईमेल -gmail, yahoo, rediffmail और orkut scrap अब SMS पर पाएं एकदम मुफ्त


क्या आप चाहते हो कि अगर कोई आपकी गूगल वाली आई डी पर मेल करता है या ओरकूट पर कोई दोस्त आपको स्क्रेप करता है तो इसकी सूचना आपको आपके मोबाइल पर ही मिल जाये अब ऐसा हो सकता है आज मै आपको बहुत ही आसान तरीका बताता हु जिसे करने के बाद हर नई मेल या स्क्रेप की जानकारी आपको मोबाइल पर ही मिल जायेगी

1.सबसे पहले आपको ibibo नाम की साइड पर अपनी ईमेल आईडी बनानी होगी
2.ईमेल आईडी बनाने के बाद सेटिंग मे जाकर अपने मोबाइल नम्बर को रजिस्टर करना होगा
3.फिर ibibo के अकाउंट के सेटिंग पर जाकर को SMS alerts को ऑन कर दे |
बस आपको इतना काम करना है अब अगर कोई भी मेल आपकी ibibo वाली आई डी पर आती है तो इसकी सूचना आपको तूरन्त ही मैसज के रूप मे आपके मोबाइल पर आ जायेगी
अगर आप चाहते है कि आपके आरकूट के स्क्रेप और जीमेल की मेल का पता भी मोबाइल पर ही चल जायें तो इसके लिए आपको अपना जीमेल, याहू या कोई और अकाउंट पर जाईये और सेटिंग मेनू में
Forwarding/POP/IMAP ऑप्शन खोजे और Forward ऑप्शन में अपनी ibibo पर बनाई गयी ईमेल आई ड़ी पर भर दे जैसे:- user@ibibomail.com

बस आपका काम हो गया अब अगर कोई भी मेल आपकी जीमेल पर आती है तो उसकी एक डुबलीकेट कॉपी ibiboमेल पर पहुच जाती है जिसकी सुचना तुरन्त आपको आपके मोबाइल पर मिल जायेंगी जिससे आपको ये पता चल जाता है कि किस नाम से आपको मेल आई है
ibibo साईट पर आपको और भी बहुत कुछ मिलेगा इस साईट पर अपना अकाउंट बनाये जरुर इस साईट पर आप गेम खेल कर पेसे भी जीत सकते हो
मेरा ये जुगाड आपको कैसा लगा बताईएगा जरूर

No comments:

LinkWithin2

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Gadget