कैमरामाउस
(www.cameramouse.org)
जो लोग विकलांगता के कारण अपने हाथों से माउस नही चला सकते है वे कैमरामाउस के जरिए वही काम अपने सिर से कर सकते है। सेरेब्रल पॉल्जी, स्पाइनल मस्क्यूलर डिस्टफी, लकवा आदि से पीड़ित लोग इस कैटेगरी मे आते है। इस फ्री सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए सिर्फ एक यूएसबी वेब कैमरे और विंडोज एक्सपी या उससे आगे के ऑपरेटिंग सिस्टम की जरूरत है। इसे इस्तेमाल करने के लिए सिर पर कुछ भी पहनने की जरूरत नही है। कैमरामाउस का सॉफट वेबकैम के जरिए आपके चेहरे के किसी एक हिस्से पर ध्यान केंद्रित रखता है और उसकी गति के अनुसार माउस कर्सर को आनुसार माउस कर्सर को ऑपरेट करता है।
क्लिक एन टाइप
(www.cnt.lakefolks.com)
यह मॉनीटर पर दिखने वाला वर्चुअल कीबोर्ड है जिसे माउस आधारित टाइपिंग के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। इस सोफ्टवेयर विकास एक ऐसी लडकी को आधार बना कर किया गया था जिसके राइट हैंड मे बहुत कम हरकत होती थी। वह माउस का प्रयोग तो कर सकती थी लेकिन कीबोर्ड का नही। क्लिक एन टाइप को यूज करते समय पूरे शब्द टाइप करने की जरूरत नही होती क्योकि एक दो अक्षर टाइप होने के बाद वह कई शब्द खुद सुझाता है जिनमे से सही शब्द का चयन किया जा सकता है। इसके लिए कोई चार्ज नही लिया जाता।
No comments:
Post a Comment