अपने कंप्यूटर का यूएसबी वर्जन पता करने के लिए My Computer पर जाकर राइट क्लिक करें और Properties पर जाएं। इसमें अगर सिस्टम प्रॉपर्टीज वाला आइकन नहीं आ रहा है तो अपने की-बोर्ड में Windows बटन के साथ Pause/Break की-पैड दबाएं। सिस्टम प्रॉपर्टीज के पेज पर जाकर Hardware पर जाएं, फिर Device Manager पर क्लिक करें। इसमें Universal Serial Bus Controllers के नाम से एक आइकन दिखेगा जिस पर क्लिक करने पर यूएसबी की प्रॉपर्टी लिखी हुई आएगी। इसमें अगर Enhanced Host Controllers लिखा है या यूएसबी 2.0 लिखा है तो यह 2.0 होगा वरना 1.1 वर्जन होगा।
हमारे इस ब्लॉग का उद्देश्य उन लोगो तक कंप्यूटर शिक्षा को पहुँचाना है जिन्हें इंग्लिश समझने मे समस्या होती हैं ताकि वो भी तकनीकों का पूरा फ़ायदा उठा पाए. हमने इस ब्लॉग को कंप्यूटर के शुरुवाती अध्याय से प्रारम्भ किया है. आशा है यह ब्लॉग आपको सम्पुर्ण सहयोग प्रदान करेगा. हमने इस कंप्यूटर शिक्षा के क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों को शिक्षित करने का कदम उठाया है. नीचे किसी भी विषय पर क्लिक करें और तुरन्त कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करें .........( By Mr. SHAHID MIRZA ) Mob:-9811387541 # 9211112103 )
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment