Shahid Mirza is best programmer in the World

Monday, June 10, 2013


Web definitions
wireless local area network: a local area network that uses high frequency radio signals to transmit and receive data over distances of...

Thursday, March 8, 2012

जीमेल के लिए कीबोर्ड शॉर्टकट्स

जीमेलउपयोगकर्ताओं के लिए कुछ कीबोर्ड शॉर्टकट्स ताकि आप जीमेल का प्रयोग और तेजी से कर पायें ।
जैसे एक या दो बटन दबाकर ही नए मेल भेजने की विंडो खोल सकते हैं या कोई मैसेज पढ़ सकते हैं और भी बहुत कुछ ।

सबसे पहले तो आपको जीमेल को ये बताना पड़ेगा की आप कीबोर्ड शॉर्टकट्स का प्रयोग करना चाहते हैं इसके लिए अपने जीमेल अकाउंट में लोगिन करें फिर Settings पर क्लिक करें ।

अब सेटिंग पेज में keyboard shortcuts on विकल्प चुन लें
अब नीचे Save Changes बटन पर क्लिक कर अपनी सेटिंग सुरक्षित कर लें ।

अब आप अपने जीमेल खाते में कीबोर्ड शॉर्टकट्स का प्रयोग कर सकते हैं ।

ये रही कीबोर्ड शॉर्टकट्स और उनके द्वारा होने वाले कार्यों की सूची

c – Compose

/ – Search

k – Move to newer conversation

j – Move to older conversation

n – Next message

p – Previous message

o or – Open

u – Return to conversation list

e – Archive

x – Select conversation

s – Star a message or conversation

! – Report spam

r – Reply

a – Reply all

f – Forward

– Escape from input field

+ s – Save draft

# – Delete

l – Label (summons the label menu)

v – Move to different location (summons the label menu)

+ i – Mark as read

+ u – Mark as unread

[ - Archive and go to previous message

] – Archive and go to next message

z – Undo



ये कीबोर्ड शॉर्टकट्स आपके व्यस्त समय के कुछ पल तो जरुर बचा देंगे ।

मोबाइल फ़ोन खरीदने से पहले

अभी कुछ दिनों पहले एक पोस्ट में दो मोबाइल फ़ोन की तुलना करने वाली वेबसाइट के बारे में बताया गया था अब उससे भी बेहतर एक वेबसाइट जो भारत में उपलब्ध मोबाइल फ़ोन की सुविधाओं और उनकी भारतीय मुद्रा में कीमत के साथ विस्तृत जानकारियां उपलब्ध कराती है ताकि आप बेहतर मोबाइल फ़ोन का चुनाव कर सकें । इसमें आप मोबाइल फ़ोन को सुविधाओं, मोबाइल कंपनी या कीमत जैसे मापदंडो के साथ साथ अनेक विकल्पों में ढूंढ सकते हैं । भारतीय मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एक उपयोगी वेबसाइट ।

अब गूगल सुनाएगा हिंदी गाने

गूगल की निरंतर बढती सुविधाओ में एक और इजाफा Google Music India जिसमें आप नए पुराने गाने सर्च कर सकंगे और सुन भी पाएंगे । विशेषकर नए गानों को सुनाने का एक अच्छा विकल्प है ये वेबसाइट, अपनी पसंद के गानों के साथ और भी हजारो गाने सुनने की सुविधा तो है ही । जल्दी ही ये सुविधा मुख्य सर्च पेज पर भी उपलब्ध होगी ।

पीडीऍफ़ फाइल को पासवर्ड से सुरक्षित करें ऑनलाइन

अब आप अपने पीडीऍफ़ फाइल को पासवर्ड डाकर सुरक्षित कर सकते हैं वो भी किसी भी कंप्यूटर से बिना कोई सॉफ्टवेयर इंस्टाल किये । आपको बस जरुरत है तो इंटरनेट कनेक्शन की । एक वेबसाइट जिसमे आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल को चुनकर उसमें अपनी पसंद का पासवर्ड लगा सकते है जिससे उस पीडीऍफ़ फाइको देखने के लिए पासवर्ड जानना जरुरी होगा ।
इसमें आप 10 एमबी आकार तक की फाइल का उपयोग कर पायेंगे ।

विंडोज 7 के साथ विंडोज एक्सपी कैसे इंस्टाल करें

अगर आप एक ही कंप्यूटर पर विंडोज सेवन और विंडोज एक्सपी चलाना चाहते हैं तो ये संभव भी है और आसान भी अगर आपके कंप्यूटर पर विंडोज एक्सपी इंस्टाल है तो आप अन्य ड्राइव (जैसे D) में विंडोज सेवन इंस्टाल कर सकते है जिससे कंप्यूटर शुरू होते हुए आपको "Earlier Version Of Windows" यानि विंडोज एक्सपी का उपयोग करने की भी सुविधा देता है पर अगर आपके कंप्यूटर में पहले से विंडोज सेवन इंस्टाल हो और आप उसको हटाये बिना विंडोज एक्सपी इंस्टाल करना चाहें तो? वैसे तो इस काम को करने के कई तरीके उपलब्ध हैं पर यहाँ एक आसान तरीका बताया जा रहा है । सबसे पहले तो आप जान लें की इसके लिए आपको किन किन चीजों की जरुरत होगी
सबसे पहले तो आपको Windows Xp Installation सीडी की जरुरत होगी जिससे आप एक्सपी इंस्टाल करेंगे ।

फिर आपको एक छोटे 1.3 एमबी आकार का सॉफ्टवेयर EasyBCD डाउनलोड करना होगा ।

साथ ही आपको EasyBCD प्रोग्राम को चलाने के लिए .Net Framework 2.0 की जरुरत होगी ।


ध्यान दे की .Net Framework 2.0 के बिना आप EasyBCD का प्रयोग नहीं कर पायेंगे ।
(आप .Net Framework 2.0 से नए संस्करण का भी उपयोग कर सकते हैं । )
अब आपको अपनी एक्सपी सीडी को बूट कराकर एक्सपी को अन्य ड्राइव जैसे D में इन्स्टाल कर लेना है ।
इसके पहले अगर आप D ड्राइव का डाटा किसी अन्य ड्राइव में सुरक्षित कर D ड्राइव को खाली करलें ।

जब आप विंडोज एक्सपी इंस्टाल करेंगे तो आपके स्टार्ट अप् मेनू में विंडोज 7 का विकल्प नहीं आएगा हमें वही करना है ।
विंडोज एक्सपी इंस्टाल होने के बाद ऊपर बताएं दोनों सॉफ्टवेयर इन्स्टाल करें

अब EasyBCD को शुरू करें और ऊपर दिए चित्र के अनुसार
- Add New Entry बटन पर क्लिक करें ।
- अब दायीं ओर ड्रॉप डाउन मेनू में Windows NT/2k/XP/2k3 का विकल्प चुनें ।
ध्यान रखे की चित्र की तरह Automatically detect correct drive का विकल्प शुरू हो ।
- अब Add Entry बटन पर क्लिक करें ।

प्रोग्राम को बंद न करें

अब दूसरा चरण

ऊपर दिए चित्र की तरह
- Bootloader Setup बटन पर क्लिक करें
- अब दायीं ओर Install the Windows Vista/7 bootloader to the MBR विकल्प का चुनाव करें ।
- फिर Write MBR बटन पर क्लिक करें ।


EasyBCD को बंद कर दें ।

अब आपने कंप्यूटर को रिस्टार्ट करें ।

इस तरह से स्क्रीन पर आपको दो विकल्प उपलब्ध होंगे ।
अब आप विंडोज 7 के साथ विंडोज एक्सपी का भी प्रयोग कर सकते है बिना कोई डाटा या सेटिंग खोये ।

अब पैसो का लेनदेन होगा आपके मोबाइल फ़ोन से

आइडिया मोबाइल कंपनी का विज्ञापन अब जल्दी ही हकीकत में बदलने वाला है भारत के 10 बैंकों के समूह ने { National Payments Corporation of India (NPCI) } की स्थापना की है “Interbank Mobile Payment Service (IMPS)” सेवा के लिए ।

ये सेवा एक मोबाइल फ़ोन के द्वारा एस एम एस या मोबाइल एप्लीकेशन के जरिये अपने बैंक अकाउंट से चौबीस घंटे सातो दिन पैसे भेजने और प्राप्त करने की सुविधा देगा ।

इसमें आप सिर्फ अपने बैंक अकाउन्ट्स ही नहीं National Payments Corporation of India (NPCI में शामिल 10 बैंक के उपयोगकर्ताओं द्वारा लेनदेन कर सकते हैं । मतलब ये की आप अपने अकाउंट से पैसे 10 बैंक कंपनियों के ग्राहकों में से किसी को भेज सकते है और इन 10 बैंको के ग्राहक इसी सेवा के द्वारा आपको भी पैसे भेज पायेंगे ।

ये प्रक्रिया जिस तकनीक पर काम करती है उसका नाम है Mobile Money Identifiers (MMIDs) ये एक 7 अंकों का सुरक्षा अंक होता है जो आपका बैंक आपके लिए जारी करेगा ।

पैसो के लेनदेन के लिए आपका मोबाइल नंबर और Mobile Money Identifiers (MMIDs) दोनों ही आवश्यक होंगे । मतलब आपका मोबाइल नंबर आपका यूजरनेम है और Mobile Money Identifiers (MMIDs) आपका पासवर्ड ।

इसमें आपको अपने मोबाइल फ़ोन पर एक प्रोग्राम इंस्टाल करना होगा अगर आपके पास अधिक सुविधाओं वाला मोबाइल फ़ोन नहीं है तब आप एस एम एस के द्वारा भी इस सेवा का प्रयोग कर पायेंगे । हाँ प्रत्येक एस एम एस का शुल्क 2 रुपये तक होगा जो आपको चुकाना होगा । इस सुविधा के द्वारा आप एक दिन में अधिकतम 50000 रुपये तक भेज सकते हैं ।

अभी State Bank of India (SBI), Bank of India (BOI), Union Bank of India, ICICI Bank, HDFC, AXIS Bank, Yes bank जैसे बैंक्स इस सुविधा के साथ है 7 बैंकों में इसे शुरू करने की प्रक्रिया चल रही है और जल्दी 22 और बैंकों के इसे अपनाने की संभावना है ।

अधिक जानकारी आप National Payments Corporation of India (NPCI) की वेबसाइट पर प्राप्त कर सकते हैं ।

इंटरनेट से मोबाइल पर SMS बिना कोई अकाउंट बनाये

इंटरनेट से मोबाइल फ़ोन पर SMS भेजने की सुविधा देने वाली बहुत सी वेबसाइट्स है जो आपको ये सुविधा मुफ्त में ही उपलब्ध कराती हैं । पर अधिकतर वेबसाईट में ये सेवा देने के लिए आपसे एक अकाउंट बनाने को कहा जाता है जिसमे आपके मोबाइल फ़ोन नंबर को भी जांचा जाता है । अब आपके लिए दो ऐसी वेबसाइट्स जहाँ से आप मुफ्त में लगभग 150 अक्षरों के SMS भेज सकते है बिना कोई अकाउंट बनाये हुए ।

पहली वेबसाइट है


इसमें आप MMS भी भेज है अबये साईट मुफ्त SMS भेजने की भी सुविधा दे रही है कोई capcha कोड भरने की जरुरत नहीं और आप इसमें हिंदी में SMS टाइप कर भेज सकते हैं । हाँ हिंदी में SMS प्राप्त करना आपके मोबाइल हेंडसेट पर निर्भर करेगा ।

दूसरी वेबसाईट है


इसमें भी आप असीमित मुफ्त SMS भेज सकते है पर इसमें आपको capcha कोड भरना होगा पर इसमें एक विशेष सुविधा है आप इसमें Message Delivery Report देख सकते हैं की आपका SMS प्राप्तकर्ता के मोबाइल पर पहुंचा या नहीं ।


दोनों वेबसाईट के लिंक इनके नामों पर ही दिए गए हैं।

वायरस द्वारा बंद की गई सेवाओं को फिर से शुरू करें

अक्सर वायरस के हमले के बाद कंप्यूटर की कुछ जरुरी और उपयोगी सेवाओ का प्रयोग वायरस द्वारा रोक दिया जाता है विशेषकर ऐसी सेवाएँ जिससे वायरस को हटाया जा सकता हो जैसे Task Manager या Registry Editor । एंटी वायरस का प्रयोग कर वायरस हटाने के बाद भी ये सेवाएँ शुरू नहीं हो पाती ।इन जरुरी सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए एक छोटा उपयोगी औजार जो विंडोज के सभी संस्करणों में उपयोग किया जा सकता है । आपको बस एक या सभी सेवाओ को चुनकर ReEnable बटन पर क्लिक करना है । 773 केबी आकार का छोटा पोर्टेबल मुफ्त औजार इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं ।


इंटरनेट कनेक्शन की बहुत सी समस्याओं के लिए एक समाधान

इंटरनेट कनेक्शन में आने वाली बहुत से समस्याओं को ठीक करने में सक्षम एक औजार आपके लिए । अगर आपको कोई समस्या है तो इसमें उपलब्ध विकल्प में से उसे चुने और एक क्लिक में ये टूल आपके लिए उस समस्या को सुधार देगा ।

अगर आपके कंप्यूटर पर वायरस आदि का हमला हुआ है और इंटरनेट नहीं चल रहा, अगर आप सिर्फ कुछ वेबपेज ही देख पा रहे है और कुछ नहीं, आपका इंटरनेट एक्स्प्लोरर एरर मैसेज दिखा रहा हो, सुरक्षित वेबसाईट जैसे बैंक मनी ट्रान्सफर आदि पर आप न जा पा रहे हो, इंटरनेट एक्स्प्लोरर बार बार बंद हो जा रहा हो ।

इन सब समस्याओं के लिए ये टूल एक बढ़िया उपाय है ।

सिर्फ 433 केबी आकर का मुफ्त पोर्टेबल औजार इन्स्टाल करने की भी जरुरत नहीं ।



डिलीट हुए डाटा को रिकवर करने का एक और उपाय

गलती से डिलीट हो गए फाइल/फोल्डर को वापस पाने या फिर फॉर्मेट हो गए ड्राइव से डाटा प्राप्त करने के लिए एक और आसान मुफ्त विकल्प ।
इसमें आप Hard drives, Digital cameras, Floppy drives, USB flash drives से डाटा फिर से प्राप्त कर पायेंगे ।
इसमें आप डिलीट हुए डाटा को name, extension, date, size आदि के आधार पर भी रिकवर कर सकते है यानी आप जो डाटा चाहते हैं सर उसी को ही प्राप्त करने की भी सुविधा इसमें है ।एक छोटा मुफ्त और उपयोगी औजार सिर्फ 1.95 एमबी आकार में ।

3gp विडियो काटने जोड़ने का औजार

मोबाइल विडियो फोर्मेट 3gp विडियो एडिटिंग के लिए एक मुफ्त औजार इसमें आप 3gp विडियो फाइल से अपनी जरुरत के अनुसार क्लिप काट सकते है और दो या अधिक 3gp विडियो फाइल को एक फाइल के रूप में जोड़ सकते हैं ।
इसे आप पोर्टेबल 3gp प्लेयर के रूप में भी प्रयोग कर सकते हैं ।
उपयोग में आसान छोटा मुफ्त पोर्टेबल औजार सिर्फ 2.67 एमबी आकार में ।


फोटो एडिटिंग के लिए 4 ऑनलाइन उपाय

इस विकल्प में भी बेसिक फोटो एडिटिंग टूल्स के साथ कुछ अच्छे फीचर्स जैसे color balance,color mixer,red eye removal,photo mixing,speech bubble आदि है इसमें आपको पहले से बने ग्रीटिंग कार्ड भी मिल जायेंगे या आप चाहे तो इन ग्रीटिंग कार्ड में अपनी फोटो भी लगा सकते हैं ।



4 –Phixr.com

पोर्टेबल फ़ायरफ़ॉक्स 4

फ़ायरफ़ॉक्स के नए संस्करणों को डाउनलोड करने और अपडेट करने में अगर आपको असुविधा होती है तो एक विकल्प आपके लिए, आप बिना इंस्टाल किये ही नए फ़ायरफ़ॉक्स का उपयोग कर देख सकते हैं ।
आपके लिए Portable Firerefox 4.0 Final ।

इसे आप अपने पेन ड्राइव में रखकर भी किसी भी कंप्यूटर पर फ़ायरफ़ॉक्स का उपयोग कर पायेंगे बिना इंस्टाल किये ।
एड ऑन थीम्स आदि का उपयोग आप वैसे ही कर पायेंगे जैसे सामान्य फ़ायरफ़ॉक्स में करते हैं ।

16.6 एमबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल औजार बस अनजिप करें और उपयोग के लिए तैयार ।


इन्टनेट पर चल रहा कोई भी विडियो डाउनलोड करें

हम अकसर किसी वेबपेज या विडियो साईट पर चल रहा विडियो डाउनलोड करना चाहते है यूट्यूब जैसे साईट से विडियो डाउनलोड करने के लिए टूल्स और वेबसाइट तो हैं पर अन्य वेबसाइट के लिए अलग अलग तरीके अपनाने पड़ते हैं । पर अगर आप चाहें तो अपने फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर में एक क्लिक करके ही उस वेबपेज पर चल रहे विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं ।

शायद सबसे आसान तरीका है है ये न कोई वेबसाइट न कोई सॉफ्टवेयर बस एक एड ऑन जो आपको अपने फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर में जोड़ना है और आप वेबपेज पर चल रहे विडियो को डाउनलोड कर सकते हैं ।

इस एड ऑन का नाम है video download helper और ये फ़ायरफ़ॉक्स ब्राउजर के ही लिए है . इससे आप लगभग सभी प्रमुख साईट से विडियो डाउनलोड कर सकते हैं मैंने ऐसी कुछ ही साईट देखी है जिसपे ये काम नहीं करता पर 95 प्रतिशत वेबसाइट पर ये उपयोगी है और यूट्यूब के लिए तो ये शायद सर्वश्रेष्ठ उपाय है ।

इस एड ऑन को अपने फ़ायरफ़ॉक्स में जोड़ने यहाँ क्लिक करें ।

इस एड ऑन को इंस्टाल कर लेने के बाद ये बाद ये आपके मेनू बार में एक आइकन के रूप में दिखाई देने लगेगा । अब आपको जब विडियो डाउनलोड करना हो तो विडियो चलायें और उस वेबपेज पर इस आइकन पर क्लिक करें आपको विडियो फाइल की लिंक दिखाई देगी कुछ इस तरह


दूसरा तरीका ये है की आप विडियो वाले वेबपेज पर राईट क्लिक करें और मेनू में Download Helper फिर Media पर क्लिक करे आपको विडियो फाइल की लिंक दिखाई देगी इस पर क्लिक करने से आपकी फाइल डाउनलोड होने लगेगी ।

अब कुछ सेटिंग्स
विडियो डाउनलोड होने के स्थान को बदलने के लिए
मेनू बार में Tools > Download Helper > Preferences पर या फिर कसी भी वेबपेज पर राईट क्लिक करके Download Helper > Preferences पर क्लिक करें ।
अब नए विंडो में Services टैब पर फिर Download टैब पर क्लिक करें ।
अब Change Directory बटन पर क्लिक करके वो फोल्डर चुन लें जहाँ आप विडियो रखना चाहते हैं ।


ध्यान रखें कि विडियो डाउनलोड करते हुए विडियो वाले वेबपेज को बंद कर दें ताकि आपके विडियो डाउनलोड होने की गति अच्छी रहे ।


ये एक बहुत लोकप्रिय एड ऑन है पर अभी अभी इसे फ़ायरफ़ॉक्स ने ब्राउजर को धीमा करने वाले एड ऑन्स की सूची में शामिल किया है पर ये जितना उपयोगी है उसकी तुलना में इतनी तकलीफ उठाई जा सकती है ।

Wednesday, March 7, 2012

नया ऑनलाइन फोटो एडिटर

ये ऑनलाइन
फोटो एडिटर आपकी तस्वीरों में अलग प्रभाव लगाने के लिए उपयोगी है तीन आसान चरणों और थोड़े संयोजन के जरिये आप अपनी तस्वीरों को नया और बेहतर रूप दे सकते हैं वो भी बिना किसी सॉफ्टवेयर के ।

आपको करना ये है की इस वेबसाइट पर जाएँ फिर अपनी तस्वीर चुने और फिर एक प्रभाव जिसे आप अपनी तस्वीर को देना चाहते हैं फिर थोडा संयोजन कर लीजिये रंगों और Brightness, Contrast आदि का फिर आप चाहे तो इसे अपने कंप्यूटर में सुरक्षित कर सकते हैं या फिर Facebook, Twitter पर साझा कर सकते हैं या फिर इमेल कर सकते हैं ।

फोटो एडिटिंग का प्रयोग करने के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है ये आपके लिए ।

मुफ्त DJ सॉफ्टवेयर

आजमाइए अपने अन्दर के DJ को और बनाइये नयी धुनें इस मुफ्त सॉफ्टवेयर के जरिये ।
इसमें एक प्रोफेशनल प्रोग्राम की लगभग सभी खूबियाँ है पर आकार में काफी छोटा है और मुफ्त भी ।

इसमें आप सभी मुख्य ऑडियो फाइल फॉर्मेट जैसे MP3, Ogg, Vorbis,WAVE, AIFF, FLAC आदि का उपयोग कर सकते हैं ।

अगर आप किसी अन्य DJ या audio mixing सॉफ्टवेयर का प्रयोग कर भी रहे हों तब भी इसे एक बार जरुर आजमा के देखिये और अगर आपने ऐसे किसी प्रोग्राम को नहीं चलाया हो तो कोई महंगा प्रोग्राम खरीदने से पहले इसमें अपना हाथ आजमा लीजियेगा ।

सिर्फ 12 एमबी आकार का मुफ्त सॉफ्टवेयर ।



इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

जोडिए दो कंप्यूटर को नए टीम व्युवर से

उपडेट कीजिये अपने कंप्यूटर को टीम व्युवर के नए संस्करण TeamViewer 6.0.11656 से, एक मुफ्त सॉफ्टवेयर

जिससे दो कंप्यूटर जो दुनिया के अलग अलग हिस्सों में चाहे कितनी भी दूरी पर हो इंटरनेट के जरिये जोड़कर उन्हें वैसे ही चलाने जैसे आप सामने बैठे हो और एक से दुसरे कंप्यूटर में फाइल/फोल्डर साझा करने के लिए ।

यही नहीं आप इसके जरिये ऑडियो विडियो चैटिंग भी कर सकते है । खराब कंप्यूटर को किसी मित्र की मदद से ठीक कराने और अपने कंप्यूटर में कहीं से भी काम करने की सुविधा देने वाला आसान और मुफ्त टूल ।
इसका उपयोग करने के लिए दोनों कंप्यूटर में ये सॉफ्टवेयर और इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी ।
फिर एक कंप्यूटर से दुसरे कंप्यूटर को ID और Password की मदद से जोड़ा जा सकेगा । इसका पासवर्ड हर बार बदल जाता है जिससे आपके बिना बताये कोई भी आपके कंप्यूटर से जुड़ नहीं सकता इसलिए ये सुरक्षित भी है ।


एक बहुत उपयोगी औजार सिर्फ 4 एमबी आकार में ,


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

कंप्यूटर से वायरस हटाने का एक आसान उपाय

माइक्रोसॉफ्ट का एक मुफ्त टूल जो आपके वायरस से ग्रस्त कंप्यूटर को ठीक करने में आपकी मदद करेगा । । इस टूल का नाम है Microsoft Safety Scanner और ये एक पोर्टेबल टूल है इसलिए इसे इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं ।

आपको करना ये है की इस टूल को डाउनलोड करें और जिस कंप्यूटर पर इसे चलाना चाहते हैं उसमें पेस्ट करके या फिर पेन ड्राइव से इस पर डबल क्लिक आकर इसे शुरू कर दें ।
फिर ये आपके कंप्यूटर से viruses, malware, spyware को ढूंढकर उन्हें हटा देगा ।

इस टूल की एक खामी है की ये सिर्फ १० दिन तक ही काम में लिया जा सकता है इसलिए जब इसकी जरुरत हो तभी डाउनलोड कर उपयोग करें । तुरंत डाउनलोड करने से हर बार आपको updated virus definitions मिलेगा जो ज्यादा बेहतर तरीके से वायरस से लड़ने में सक्षम होगा ।

इस मुफ्त टूल का आकार है 71 एमबी ये आकार में भारी तो है पर उपयोगी भी ।

इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।

ये लिंक आपको Microsoft Safety Scanner के डाउनलोड पेज पर ले जाएगी वहां आप Download Now बटन पर क्लिक कर इस टूल को डाउनलोड कर पायेंगे ।

बेहतर डाउनलोडिंग नए डाउनलोड मैनेजर के साथ

डाउनलोड मैनेजर के दो मुख्य लाभ होते है पहला की आप ज्यादा तेजी से डाउनलोड कर सकते हैं और दुसरे के डाउनलोडिंग के काम पर आपका ज्यादा नियंत्रण रहता है ।
एक ऐसा ही मुफ्त डाउनलोड मैनेजर जो आपको आसानी से और ज्यादा तेजी से फाइल्स डाउनलोड करने की सुविधा देता है

डाउनलोड मैनेजर में एक सुविधा होती है सीधे लिंक को Pause/Resume करने का यानि आप किसी फाइल को डाउनलोड कर रहे है और उसे बाद में डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसे Pause कर दें फिर जब उसे डाउनलोड करना चाहे तो Resume कर दें इससे आप जितना हिस्सा डाउनलोड कर चुके है उसके आगे से फाइल डाउनलोड होना शुरू होगा । ऐसी सुविधा वैसे अब सभी नए ब्राउजर्स में भी मिलने लगी है ।

खैर अब बात इस डाउनलोड मैनेजर की इसकी कुछ मुख्य खूबियाँ हैं -

- Integration with Internet Explorer and Mozilla Firefox

- Easy Batch Download

- Flexible Download Scheduler

- Extreme Download Acceleration

- Resumes Broken Downloads

यानि ये आपके इंटरनेट एक्स्प्लोरर और मोज़िला फ़ायरफ़ॉक्स दोनों के साथ मिलकर काम कर सकता है, आप एक साथ कई फाइल्स को डाउनलोड कर सकते हैं, आप चाहे तो आपके द्वारा नियत दिन पर भी फाइल डाउनलोड होना शुरू हो जाएगी, आपके इंटरनेट कनेक्शन के अनुसार जितना संभव हो सके तेज डाउनलोडिंग और रुके हुए डाउनलोडिंग को फिर से शुरू करना ।

अगर आप पहले किसी डाउनलोड मैनेजर का उपयोग कर रहें हैं तो भी ये एक अच्छा विकल्प हो सकता है ।


सिर्फ 5.4 एमबी आकार का मुफ्त उपयोगी औजार ।


इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।


दूसरी अतिरिक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है ।

पॉवरपॉइंट फाइल से बनाएं विडियो

 











अपने पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन या अन्य फाइल्स को विडियो के रूप में बदलने कि सुविधा देने वाला मुफ्त औजार ।
इसमें आप एक समय में 12 पॉवरपॉइंट फाइल्स को विडियो में बदल पायेंगे ।

130 विडियो फोर्मट्स है चुनने के लिए ।

9.20 एमबी का मुफ्त मजेदार औजार ।


ऑफ़लाइन लीजिये ऑनलाइन का मज़ा...

जी हाँ अगर आपका नेट डिसकनेक्ट हो जाये फिर भी आप ऑनलाइन की तरह ही नेट सर्फिंग कर सकते है |इसके लिए आप जब ऑनलाइन हों तब अपनी मनपसंद वेब साईट को रिकॉर्ड करना होगा ! रिकॉर्ड करने के लिए कई सारे सॉफ्टवेर आजकल मौजूद है | मैं उनमे से कुछ आज बता रहा हूँ :
१) Surfonline: इस सॉफ्टवेर की मदद से आप कोई भी वेब- साईट को डायरेक्ट अपने हार्ड डिस्क में सेव कर सकते है तथा ऑफलाइन होने पर ऑनलाइन की तरह वेब-साईट को सर्फ़ कर सकते है | ये सॉफ्टवेर आपको 30 दिन के फ्री ट्राइल पर मिल जायेगा |

WINDOWS 7 ki tricks

VISTA के बाद WINDOWS 7 आ चुका है | और इसे काफी सराहा भी जा रहा है | क्यूंकि इसमे VISTA से ज्यादा जीवंत दिखने वाली थीम्स, स्क्रीनसेवर,तथा वालपेपर इसको VISTA से काफी अलग बना रहे है | इसका टचस्क्रीन होना इसका मुख्य फीचर है | चलो यहाँ बात करते है कि अपने XP को WINDOWS 7 की लुक कैसे दे सकते है | 
वैसे माइक्रोसॉफ्ट ने किसी थर्ड पार्टी थीम को लोड कराना काफी मुश्किल कर रखा है |इसलिए किसी थर्ड पार्टी की थीम को लोड करने के लिए पहले आपको UxTheme Patcher. नामक सॉफ्टवेर डाउनलोड कराना पड़ेगा | जोकि आपके काम को काफी आसन कर देगा | अगर आपके पीसी पर Windows XP SP2 या इसके पहले का ऑपरेटिंग सिस्टम है तो आप Windows 7 थीम और UxTheme Patcher एक साथ यहाँ से डाउनलोड कर सकते है |डाउनलोड करने के बाद , सबसे पहले इसे अनजिप करले,फिर multi-patcher फाइल , जोकि UX Theme Patcher फोल्डर में मिलेगी उस पर क्लिक करे |
उसके बाद Windows 7 M1 VS.msstyles फाइल जोकि आपको Themes folder के सबफोल्डर Windows 7 M1 VS मिल जायेगी पर क्लिक करे |
Windows XP SP3 के लिए आपको अलग patcher यहाँ से डाउनलोड करके इंस्टाल करना पड़ेगा |
तो आजमा कर देखिये , और XP में Windows 7 के फीचर का मज़ा लीजिये |

Google Talk Gadget Review

गूगल टॉक हिन्दी चिट्ठाकारों का प्रिय मैसेंजर है। अब यदि घर से बाहर किसी अन्य पीसी पर इंटरनैट सर्फ कर रहे हों तो हम लोग अक्सर जीमेल में अंतर्निहित गूगल चैट का प्रयोग करते हैं। लेकिन इसके लिए एक तरीका और भी है - गूगल टॉक गैजेट का प्रयोग

गूगल टॉक गैजेट आपके ब्राउजर में खुलता है। इसके लिए निम्न लिंक पर क्लिक करें।

http://talkgadget.google.com/talkgadget/client

आपसे अपने गूगल अकाऊंट पर साइन इन करने को कहा जाएगा जिसके बाद कि आप चैट का आनंद ले सकते हैं।

यह १४ मार्च २००७ को लाँच हुआ था। इसकी कुछ खूबियाँ और कमियाँ निम्न हैं।

खूबियाँ

» डैस्कटॉप क्लाइंट की तरह इसके लिए कुछ डाउनलोड करने की जरुरत नहीं, ब्राउजर में ही खुलता है।

» इसी खूबी के कारण विंडोज समेत लिनक्स तथा मैकिनटोश पर भी काम करता है।

» हर चैट सैशन अलग टैब में खुलता है जिससे कि डैक्सटॉप अव्यवस्थित नहीं होता।

» हाल ही में इसमें ग्रुप चैट की सुविधा जोड़ी गई है। यद्यपि यह अभी काफी बेसिक किस्म की है, इसके बारे में आने वाली एक पोस्ट में बताऊंगा।

» डैस्कटॉप क्लाइंट वाली अधिकतर सुविधाएँ इसमें हैं जो कि जीमेल चैट में नहीं हैं। यह वॉइस कॉल, इमेज/वीडियो प्रिव्यू आदि सुविधाओं से लैस है।

» इसमें याहू मैसेंजर की तरह ग्राफिक स्माइली की सुविधा है जो कि डैस्कटॉप क्लाइंट तथा जीमेल चैट में उपलब्ध नहीं। नीचे दाएँ कोने पर स्माइली दिए गए हैं।

» इसे आप ब्लॉग, वैबपेज आदि में भी लगा सकते हैं, इस बारे एक लेख में अलग से जानकारी दूँगा।

कमियाँ

» इसकी सबसे बड़ी कमी है कि इसमें हिन्दी टाइप नहीं होती। Indic IME जो कि विंडोज में सर्वाधिक कंपैटिबल है वह भी इसमें असफल रहा। हिन्दी टाइप करने के लिए अन्यत्र टाइप कर (नोटपैड/वर्डपैड आदि में) इसमें पेस्ट करनी पड़ती है। (CTRL+V काम करता है SHIFT+INSERT नहीं)

यह एक सबसे बड़ी कमी है जो कि हिन्दी प्रयोक्ताओं को लंबे समय तक इससे दूर रखेगी।

» इसमें अक्षर छोटे-छोटे नजर आते हैं, जिससे पढ़ने में मजा नहीं आता।

» यह कई बार स्वतः डिसकनैक्ट हो जाया करता है। इससे खासकर ग्रुप चैट में बहुत समस्या होती है।

कुल मिलाकर यद्यपि यह डैस्कटॉप क्लाइंट जितना अच्छा तो नहीं लेकिन काम चलाने के लिए ठीक है। यदि आप घर से दूर हों तो इसका प्रयोग किया जा सकता है।

बिना माउस के माउस पोइन्टर कैसे चलाएं

अगर आपका माउस अचानक काम करना बन्द कर दे या आपको बिना माउस के माउस पाइन्टर को चलाना है तो आप क्या करेंगे
इस स्थिति में आप बिना माउस के सहारे अपने कीबोर्ड के द्वारा माउस पाइन्टर को चला सकते हैं
इसके लिये आपको MouseKeys को आन करना होगा
MouseKeys को आन करने के लिये बांया Alt + बांया Shift + Number Lock+Ok दबायें



अब माउस पाइन्टर को चलाने के लिये
7 8 9
4 6
1 2 3
का उपयोग करें क्लिक करने के लिये 5 दबाये


Learn Computer By Mr.Shahid Mirza

Sunday, March 4, 2012

बिजली की बचत करने के उपाय


  1. बिजली की बचत करने का सबसे बढिया उपाय है, जरूरत न होने पर उपकरण (device) को मुख्य स्विच (main switch) से स्विच आफ़ कर दे.
  2. बल्ब  की जगह सी.एफ.एल लगाये, ये सामान्य बल्ब कि जगह 70 से 80 प्रतिशत बिजली कि बचत करते है, और कई गुना ज्यादा समय तक खराब नहीं होते.
  3. दिन के समय खिड़कियाँ खुली रखें और अगर परदे लगे हो तो उन्हें हटा दे ताकि सूरज कि रौशनी भीतर आ सके.
  4. नाईट बल्ब में 15 वाट की जगह 2 वाट का एल.ई.डी बल्ब लगायें.
  5. स्क्रीन सेवर कंप्यूटर कि स्क्रीन को सेव करते है, बिजली कि बचत नहीं करते इसलिए स्क्रीन सेवर कि जगह ब्लैंक (blank) पर सेट करे इससे बिजली कि बचत होगी.
  6. एल.सी.डी. टी.वी प्लास्मा टी.वी से कम बिजली कि खपत करते है.
  7. एयर कंडीशनर (A.C.) को आदर्श तापमान 24 डिग्री सेंटीग्रेड पर सेट करे.
  8. कंप्यूटर, मोनिटर, प्रिंटर, कोपिएर (copier) को स्लीप मोड में सेट करे, जब आपका उपकरण इस्तेमाल में नहीं होता तब स्लीप मोड द्वारा बिजली कि बचत होती है.
  9. 40 वाट ट्यूब कि जगह 36 वाट कि पतली ट्यूब लगायें.
  10. ट्यूब लाईट इलेक्ट्रोनिक चोक कि इस्तेमाल करे, इससे ट्यूब तुरंत जलेगी, स्टार्टर कि जरूरत नहीं होगी कम वोल्टेज में भी काम करेगी और बिजली कि बचत भी होगी.
  11. सी.आर.टी (cathode ray tube) मोनिटर कि जगह एल.सी.डी. (liquefied crystal display) मोनिटर खरीदें. ये कई गुना बिजली कि बचत करते है.
  12. डेस्कटॉप कंप्यूटर कि जगह लैपटॉप कंप्यूटर ख़रीदे, ये डेस्कटॉप कंप्यूटर से कम बिजली इस्तेमाल करते है, और इन्हें कही भी लाया ले जाया जा सकता है.
  13. कपडे वाशिंग मशीन में ना सुखाकर धूप में सुखाएं. अगर कपडे वाशिंग मशीन में ही सुखाने है तो टाइमर को कम से कम  समय के लिये सेट करे.
  14. वाशिंग मशीन तभी चालू करे जब उसकी पूरी मात्रा में कपडे धोने के लिये हों, कम मात्रा में कपडे ना धोए.
  15. एयर कँडीशनर की जगह छत वाले सीलिंग फैन का ज्यादा इस्तेमाल करें.
  16. नए उपकरण जैसे ट्यूब, फ्रीज, वाशिंग मशीन, एयर कँडीशनर, पानी के पम्प, गीजर, पंखे, कलर टी.वी. आदि स्टार रेटिंग देख कर ख़रीदे, जितने ज्यादा स्टार होंगे बिजली की बचत भी उतनी ही ज्यादा होगी, स्टार रेटिंग की जानकारी के लिये इस साईट की मदत ले,                            
  17. एयर कँडीशनर के फिल्टर को समय समय पर साफ़ करते रहे इससे ये ठीक प्रकार से ठंडक देगा और बिजली की खपत भी कम करेगा.
  18. फ्रीज का तापमान मीडियम पर सेट करे, बार- बार फ्रीज खोलने से बचें, जो चीजे निकालनी हों या रखनी हों एक साथ ही निकाल ले.
  19. छत वाले पंखे को कंट्रोल करने के लिये इलेक्ट्रोनिक रेगुलेटर लगाएं.
  20. गरम चीजे फ्रीज में ना रखें पहले उन्हें सामान्य तापमान में आने दे.
  21. फ्रीज के साल की जांच समय समय पर करते रहे और देखे कही साल ढीली या कही से कटी तो नहीं है.
  22. जब आप कोई काम कमरे के किसी कोने में बैठकर कर रहे हों तो टास्क लाइट का इस्तेमाल करे, ना कि पूरे कमरे कि बिजली जलाएं.

ऑनलाइन टाइपिंग सीखे

अगर तुम्हें कंप्यूटर के की-बोर्ड पर टाइप करना नहीं आता या फिर तुम्हारी टाइपिंग  स्पीड नहीं बढ़ रही, तो इसका सॉल्यूशन है इस साईट पर । यह फ्री साइट है जो बहुत यूनीक और यूजफुल है। इसके यूजर फ्रेंडली लìनग मैथड के जरिये कोई भी आसानी से टाइपिंग सीख सकता है। इस साइट में टाइपिंग सीखने के बाद उसकी प्रैक्टिस करके तुम अपनी टाइपिंग स्पीड और एक्युरिसी, दोनों बढ़ा सकते हो।


यह वेबसाइट स्टुडेंट्स के साथ ही टीचर्स के लिए भी बहुत यूजफुल है। इस साइट की उपयोगिता को देखते हुए दुनियाभर के कई स्कूलों ने इसे लीडिंग लìनग मैथड के रूप में अपनाया है। इस साइट में तुम अपने लिए विशेष टाइपिंग प्रोग्राम बना सकते हो, खुद को ग्रेड दे सकते हो। यह पोर्टल तुम्हें टाइपिंग स्किल बेहतर करने का मौका तो देता ही है। साथ ही, अलग-अलग भाषा, यहां तक कि भिन्न-भिन्न प्रकार के की-बोर्ड को सीखने का भी मौका देता है। साइट में टाइपिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानी का भी जिक्र है। टाइपिंग करते वक्त किस बात का ध्यान देते रखना है, उसे टिप्स के रूप में साफ- साफ दर्शाया गया है। इस साइट का महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसका स्किलफुल सीनियर सेक्शन। इस सेक्शन को बुजुर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें सीनियर्स को टाइपिंग की बेसिक जानकारी दी गई है। वे अपने नाती-पोतों को ईमेल कैसे करें, इंटरनेट से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी कैसे पाएं, आदि की प्रक्रिया सिखाई गई है। जो लोग एक ही काम करते-करते जल्द बोर हो जाते है, उनके लिए इस साइट में ऑनलाइन गेम की भी लंबी लिस्ट है, जो टाइपिंग सीखने की प्रक्रिया को और भी मजेदार बनाती है।

एक मजेदार ट्रिक


जब भी पीसी पर इंटरनेट ओपन करते हैं तो पहले 10 -15 मिनट में ओरकुट,याहू,ब्लागस्पाट(BLOGGER) को खोलने में लगता है और जो अब मैं बताने जा रह हूँ वो बहुत ही समय का बचत करेगा और बिना सर्फिंग के ओपन हो जायेगा कई बार तो हम अपनी आईडी खोले रखते हैं और गलती से क्लोज हो जाता है यानी कि अब फिर से साइट को ओपन करेंगे और फिर 10-15 मिनट ओपन होने में लगेगा और अब आप मेरा ट्रिक अपनाएं सब से पहले जो भी साइट खोलें जैशे yahoo.com का sign in खोलें अब इसे  पूरा लोड होने दें अब जब पूरा पेज खुल गया है तो उपर लेफ्ट FILE में जा के save as कर दें आपका काम हो गया अब आप जब भी इंटरनेट खोलते हैं तो आपको yahoo.com को खोलने कि ज़रूरत नही पड़ेगी आप ने जो पेज सेव किया था अपने ड्राइव में उसे  ओपन करें और सीधे आप आपनी आईडी और पासवर्ड डाल के SIGN IN कर लें अब ओरकुट का भी इसी तरह सेव कर सकते ब्लागस्पाट दूसरे तरीके से लोड होता है


ब्लागस्पाट के पेज को सेव नही कर पायेंगे इसलिए आईडी और पासवर्ड गलत डालें कुछ देर बाद error वाला पेज खुलेगा इसको पूरे तरह से लोड हो जाने दें जब लोड हो जाये तो File में जा के "Save As.." दबाएँ अब आप इसे कभी भी ओपन कर के "Sign In" कर सकते हैं आप जब भी पीसी स्टार्ट करतें हैं और पेज खोलतें है और वही पेज आपको हर रोज़ खोलना होता है और खुलने में टाईम भी बहुत लगता है और अगर आप उस पेज को सेव कर लें तो आपका टाईम भी बचेगा और सर्फिंग भी कम करनी पड़ेगी

फायरफॉक्स में इंटरनेट एक्सप्लोरर


कई बार ऐसा होता है कि आप इंटरनेट ब्राउजर के रूप मे फायरफॉक्स का इस्तेमाल कर रहे है अचानक कोई वेबसाइट इंटरनेट एक्सप्लोरर की मांग करने लगती है। इस समस्या का बहुत आसान समाधान है। इसके लिए आपको एक एड ऑन की जरूरत होती है जिसे आईई-टैब कहते है।
फायरफॉक्स स्टार्ट करें और एड्रेस बार मे टाइप करें (www.snipurl.com/hebz3) और एंटर करें। एड टू फायरफॉक्स बटन पर क्लिक करें। जब सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करने वाली विंडो दिखाई दे तो आईई टेब एंट्री को क्लिक करें और फिर इंस्टॉल करें। जब इंस्टॉलेशन पूरा हो जाए तो रिस्टार्ट फायरफॉक्स बटन को क्लिक करें। जब दोबारा फायरफॉक्स स्टार्ट होगा तो आपको इंटरनेट एक्सप्लोरर लोगो के साथ एक नया टैब दिखाई देगा। इस पर क्लिक कर आप इंटरनेट एक्सप्लोरर का टैब खोल सकते है।

अब आयेगा गाने सुनने का मजा

क्या आप ऑनलाइन गाने सुनते है पर बफरिंग की वजह से गाने सुनने में मजा नहीं आता आज में आपकी इसी समस्या का समाधान बताता हू आज में आपको ऐसी साईट पर लेकर चलता हू जहा आप बिना रुके हुवे अपनी पसंद के गाने सुन सकते है तो आइये चले उस साईट पर

स्काइपे का प्रयोग केसे करे


स्काइपे एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो पीसी से पीसी मुफ्त कॉल करने की सुविधा देता है। ऐसा नहीं है कि पीसी टू पीसी कॉल करने की यही एकमात्र सर्विस है, ऐसी कई सुविधाएं इंटरनेट पर उपलब्ध हैं। बहुतों ने याहू मैसेंजर, एमएसएन मैसेंजर आदि इस्तेमाल भी किया होगा, लेकिन ध्वनि की सबसे बेहतर स्पष्टता स्काइपे से मिलती है। स्काइपे को हम बहुत आसानी से अपने सिस्टम में इंस्टॉल कर सकते हैं। कुछ ही मिनटों में दुनिया में किसी भी दूसरे सिस्टम पर बैठे अपने परिचित से बात कर सकते हैं। लोगों के साथ मुफ्त क्रांफ्रेंस कर सकते हैं। स्काइपे के इस्तेमाल से आप किसी मोबाइल या लैंडलाइन नंबर को भी कॉल कर सकते हैं, मगर यह सुविधा मुफ्त नहीं है। 
उपयोग कैसे करें: स्काइपे को आधिकारिक वेबसाइट से अपने सिस्टम में डाउनलोड करें। 
- इंस्टॉलेशन के बाद एक विंडो खुलेगी। इसमें आप पूछे गए विकल्प को चुनें। 
- अब एक आवेदन-प्रपत्र खुल जायेगा। आप अपना नाम, वांछित यूजरनेम और पासवर्ड भरें और एंटर करें।
- अब स्काइपे आपसे आपका वैकल्पिक ईमेल मांगेगा। इसे अवश्य भरें ताकि भविष्य में पासवर्ड या प्रयोक्ता नाम भूल जाने की दशा में दोबारा प्राप्त किया जा सके।
- अब आपके सामने इसकी विंडो खुलेगी जिसमें नए कांटेक्ट को चुनना होगा। आप दो तरह से लोगों को अपने स्काइपे कांटेंक्ट में जोड़ सकते हैं। उपलब्ध विकल्पों में से कोई या खुद इच्छित व्यक्ति को मेल भेजकर। 
- यदि आपके मित्र ने आपको स्काइपे नेम बता रखा हो तो उसे लिखें, फिर ईमेल पता और उसका पूरा नाम लिखकर क्लिक करें।
- आपको यदि वांछित परिणाम मिल जाये तो उसे चुन लें।
- फिर से एक नया विंडो खुलेगी, जिसमें आप शहर के नाम से, प्रयोक्ता के नाम से, लिंग, देश, भाषा, उम्र इत्यादि फिल्टरों से छांटकर स्काइपे प्रयोक्ताओं को अपनी मित्रता सूची में जोड़ सकते हैं।
- अब अपने कॉन्टैक्ट लिस्ट में से जिसे कॉल करना हो, चुनें बशर्ते वह ऑनलाइन हो। विंडो पर संपर्क के लिए दिखाए गए हरे रंग के बटन को दबा कर आप बात शुरू कर सकते हैं। इसी तरह जब आपको कोई कॉल करे तो हरे रंग के बटन से कॉल कनैक्ट करें। बहुत आसान है, उसी तरह लगता है जिस तरह का मोबाइल फोन में होता है। 

छुटटी वाले दिन बस अपनो के करीब रहें

आज हर किसी के पास मोबाइल है मोबाइल के आने से हमारी जिंदगी मे बहुत बदलाव आये है पर कभी कभी मोबाइल की वजह से हमारी लाइफ मे परेशानी भी आती है सबसे बडी परेशानी तब आती है जब किसी अनजाने नम्बर से बार बार काल आती है या फिर जब आपकी आफिस की छुटटी होती है और आपके बॉस या कोई ओर आपको बार बार फोन कर के तंग करते है मेरे साथ अक्सर ऐसा होता था। छुटटी वाले दिन मूझे अपना मोबाइल बंद करना पडता था पर जब से मैने नोकिया का N73 लिया है मेरी परेशानी दूर हो चूकी है। क्योकि इस मोबाईल मे मैने ब्लेकलिस्ट नाम का ऐसा सोफ्टवेयर डाला है जो किसी भी नम्बर को लोक कर देता है जब तक आपका ब्लेकलिस्ट सोफ्टवेयर ऑन रहता है तब तक कोई आपको फोन नही कर सकता ये सोफ्टवेयर लगभग नोकिया के सारे मलटीमीडिया फोन मे डल सकता है अगर आप भी इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करना चाहते है तो यहॉ क्लिक करे और अपनी छुटटी वाले दिन बस अपनो के करीब रहें


आप गुगल पर भी जाकर अपने मोबाइल के लिए ब्लेकलिस्ट सोफ्टवेयर सर्च कर सकते है

नेट की स्पीड रहेगी आपके हाथ में

अक्सर जब हम नेट से कोई सौफ्टवेयर डाउनलोड करते है तो किसी और साईट को खोलने पर नेट की स्पीड कम हो जाती है वेब साईट खुलने में बहुत टाइम लग जाता है तो आज में आपकी इसी समस्या का हल लेकर आया हू नेट बैलेंसर नाम एक ऐसा ही सौफ्टवेयर है इसके जरिए आप चलने वाली सभी “प्रोसेसो” को अलग अलग वरीयता देकर स्पीड सेट कर सकते हो यानि अब आपके नेट की स्पीड रहेगी आपके हाथ में
सौफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे

दुनिया का सबसे तेज वेब ब्राउजर

नार्वे की सोफ्टवेयर कंपनी ओपेरा ने हाल ही में अपने वेब ब्राउजर 10.62 का फाइनल संस्करण पेश किया है। कंपनी ने इसे दुनिया का सबसे तेज वेब ब्राउजर होने का दावा किया है। कंपनी पहले भी 10.62 वर्जन रिलीज कर चुकी है लेकिन ओपेरा का कहना है कि नया वर्जन पिछले से 50 फीसदी तेज है। ओपेरा कम नये वर्जन मे कई नए फीचर्स जोडे गए है। मसलन नया वर्जन आपको वेबएमएक वीडियो चलाने की सुविधा देता है। वेबएमएक वीडियो फॉरमेट है जिसके जरिए हाई क्वालिटी के वीडियो रायल्टी फ्री मुहैया कराई जाएगी। 
इसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है 
आज में आपको ऐसी साईट पर लेकर चलता हू जहा आप अपनी पीडीऍफ़ फाइल को बिना किसी सोफ्टवेयर की मदद से वर्ड फाइल में बदल सकते है तो आइये चले उस साईट पर जो आपके बहुत काम आयेंगी 
और इस साईट पर बहुत से ऐसे लिंक है जिससे आप अपनी फाइल को अलग अलग फॉर्मेट में बदल सकते है वो भी बिना किसी सोफ्टवेयर की मदद के  


और अगर आप अपनी वर्ड फाइल को बिना किसी सोफ्टवेयर की मदद से बदले पीडीऍफ़ फाइल में बदलना चाहते है तो आइये चले उस साईट पर
इसी साईट के कुछ लिंक में अपने ब्लॉग में दे रहा हू जो आपके कभी काम आयेगी 



Convert PDF to Image
Convert PDF To Text
Convert PDF to html
Convert Word to Pdf
Convert My Pdf
Text to PDF Converter
Screenshot Full Page
Pdf Password Remover
Zip My Files
Water Effect
YouTube To Mp3
Convert html to Pdf
Convert Web Page to Pdf
Iphone Theme
SaveWebsites
YouTube Converter
Pdf to word Converter
Freelanc     

जाने अपनी नेट की स्पीड के साथ और भी बहुत कुछ

क्या आपको पता है आपके नेट की स्पीड कितनी है जब कोई MP3 फाइल या कोई सोफ्टवेयर या कोई मूवी आप डाउनलोड करते है तो उसे कितना टाइम लगेगा डाउनलोड होने में
नहीं जानते न आप इन सब के बारे में पर आज में आपको ऐसी साईट पर लेकर चलता हू जहा आपको अपने नेट की स्पीड का पता  लगेगा और आप ये भी जान सकते है किसी फाइल को डाउनलोड होने में कितना समय लगेगा तो आइये चलते है उस साईट पर जो आपको पूरी जानकारी देगी ये है वो साईट 

कंप्यूटर की स्पीड बढाने का आसन तरीका

जब आप कंप्यूटर को इंटरनेट के लिए यूज करते हैं तो वो काफी स्लो हो जाता है क्योंकि उसमें बहुत सी टेम्परेरी फाइल्स बन जाती है जिसके कारण डिस्क फ्रेगमेंटेशन यानी फाइल्स के छोटे-छोटे टुकड़े हार्ड डिस्क पर फैल जाते हैं। इसके अलावा जब आप बहुत से बीटा सॉफ्टवेयर इंस्टॉल करते हैं तो ये रजिस्ट्री जो विंडोज का अपना डाटाबेस होते हैं उसमें कई एंट्रीज बना देता है। अनइंस्टॉल करने पर ये रजिस्ट्री से एंट्रीज डिलीट नहीं होती हैं जिससे रजिस्ट्री का साइज बढ़ जाता है उसके कारण जब भी सेंटिग आदि के लिए विंडोज डाटाबेस को पढ़ती है तो टाइम ज्यादा लगता है जिस कारण सॉफ्टवेयर और विंडोज लोड होने में भी ज्यादा टाइम लगता है।

अपने कंप्यूटर को सही रखने के लिए अपने एंटी वायरस, एंटीस्पाईवेयर आदि को रेग्युलर अपडेट करते रहें। इसके अलावा अपने विंडोज को 'विंडोज अपडेट प्रोगाम' से रेग्युलर सेक्योरिटी अपडेट्स करते रहें। इसके लिए अपने कंप्यूटर में ' Start ' ' Settings ' ' Control Panel ' में जाकर ' Automatic Updates ' पर डबल क्लिक करके ' Automatic ' या फिर ' Download Updates For Me ' ऑप्शन को सिलेक्ट करें। ये अपडेट्स जेनुअन विंडोज में ही चल पाएंगे। इसके अलावा अपने ब्राउजर में टेम्परेरी इंटरनेट फाइल्स, कुकीज आदि को क्लीन करते रहें। इसके लिए ' Browser ' में जाएं फिर ' Menu Bar ' में ' Tools Option ' में जाकर ' Internet Options ' को सिलेक्ट करके Delete Temporary Files, History और Cookies को डिलीट कर दें। अगर आपके कंप्यूटर में वायरस है तो Avast, Avira, Quick Virus Remover को यूज कर सकते हैं। इसके अलावा आप इन स्टेप्स को रूटीन में फॉलो करें।

1. Start-Run-Cleanmgr को चलाकर डिस्क क्लीन-अप कर लें।

2. Cleanmgr चलाने के बाद Start-Run में dfrg.msc को चला लें और सी ड्राइव को सिलेक्ट करके डीफ्रेग्मेंट चला लें।

पहले स्टेप से गैर टेम्परेरी और दूसरी गैर-जरूरी फाइल्स क्लीन हो जाएंगी और दूसरे स्टेप से डी-फ्रेग्मेंट करने से पूरी डिस्क पर फैले फाइल्स के छोटे-छोटे पार्ट्स एक जगह जमा हो जाएंगे जिससे डिस्क पर फाइल लिखने और पढ़ने की स्पीड बढ़ जाएगी। 

LinkWithin2

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Gadget